लाइव:ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं की मदद करेंगी आरपीएफ की सहेली

लाइव:ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं की मदद करेंगी आरपीएफ की सहेली

वाराणसी मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर कर रहीं जागरूक
हमारे संवाददाता
छपरा। अगर आप महिला या किशोरी हैं और ट्रेन में सफर के दौरान असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आरपीएफ के महिला सिपाही मेरी सहेली के तहत आपको मदद करेंगी। आरपीएफ के डीजे के निर्देश पर वाराणसी मंडल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर जहां आरपीएफ की महिला कांस्टेबल हैं वे मेरी सहेली बन कर ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्रियों को जागरूक कर रही हैं कि किसी भी परिस्थिति में अगर उन्हें ट्रेन में सफर के दौरान परेशानी हो रही है या अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं तो वे कतई ना घबराएं। उनका एक कॉल 139 पर मिलते ही मेरी सहेली वहां हाजिर रहेंगी। जरूरत पड़ी तो उनके गंतव्य स्थानों तक मेरी सहेली के कांस्टेबल पहुंचाने का भी काम करेगी। आरपीएफ छपरा पोस्ट के हेड कांस्टेबल मधु नेगी व महिला कांस्टेबल साधना ने महिला यात्रियों को बताया कि इसका लाभ ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाएं ले सकती हैं। आरपीएफ के महिला सिपाही मेरी सहेली के तहत उन्हें हर संभव मदद करने के लिए हमेशा 24 घंटा तैयार हैं। आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन तथा छपरा आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

अन्य समाचार