लाइव:ब्रह्मपुर में नहीं रुक रही है बड़े वाहनों की आवाजाही, लग रहा है जाम

लाइव:ब्रह्मपुर में नहीं रुक रही है बड़े वाहनों की आवाजाही, लग रहा है जाम

शहर के श्यामचक व ब्रह्मपुर के बीच चल रहा है सड़क निर्माण का कार्य
हमारे संवाददाता
छपरा। बड़े वाहनों की आवाजाही श्यामचक से लेकर ब्रह्मपुर तक रोज जाम लग रहा है। सोमवार को ब्रह्मपुर रेल फाटक को किसी ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन बंद कर रहा था लेकिन ट्रैक पर छोटे और बड़े वाहन से ट्रैक पूरी तरह जाम था। गेट मैन ने किसी तरह जाम को हटवाया। ब्रह्मपुर से लेकर श्यामचक मोड़ तक सड़क पर पीसीसी ढलाई का काम चल रहा है। सड़क निर्माण को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने केवल छोटे वाहनों को ही शहर में प्रवेश की अनुमति दी थी। बड़ी वाहन को कोपा बसडीला होकर जलालपुर निकलना था। लेकिन शहर में सिवान और माझी रोड से आने वाले ट्रक और बस ब्रह्मपुर होकर आ रहे हैं। यही वजह है कि यहां जाम लग रहा है। जाम की वजह से सुबह में जिन्हें अपने छोटी वाहन से पटना या छपरा शहर में आना होता है उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है और घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। आपको बता दें कि अगर टेकनिवास स्टेशन के समीप जो रेल ओवर ब्रिज के ऊपर पुल निर्माण हो रहे हैं उसका कार्य अस्सी प्रतिशत पूर्ण हो गए हैं लेकिन दोनों साइड में अभी एप्रोच रोड का निर्माण नहीं हो पाया है।

अन्य समाचार