लाइव:ईंट व्यवसायी को गोली मारने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

लाइव:ईंट व्यवसायी को गोली मारने के मामले में तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज

रिविलगंज थाना पुलिस ने फर्द बयान के आधार पर की प्राथमिकी
छपरा-सिवान मुख्य पथ पर नयका बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली
हमारे संवाददाता
छपरा। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव के रहने वाले ईट व्यवसायी धड़का सिंह उर्फ रणविजय सिंह को गोली मारने के मामले में रिविलगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है जिसमें गांव के ही अशोक कुमार सिंह, धीरज सिंह समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि वे अपनी गाड़ी से बैठकर गांव से देवरिया स्थित रामसागर सिंह की चिमनी पर आ रहे थे कि तभी इन लोगों ने ओवरटेक करके हत्या की नीयत से गोली चला दी। गोली कंधे के पास लगी है । मालूम हो कि रविवार को छपरा-सीवान मुख्य पथ पर नयका बाजार के समीप बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी हालत में उन्हें छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया व इलाज अभी पटना में चल रहा है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

अन्य समाचार