लाइव:अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने देसी पिस्टल और 5 गोली के साथ किया गिरफ्तार

लाइव:अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने देसी पिस्टल और 5 गोली के साथ किया गिरफ्तार

शहर से सटे बाजार समिति से मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों अपराधियों को दबोचा
जिले में चलाए गए विशेष अभियान में 123 लोगों को भेजा गया जेल
हमारे संवाददाता
छपरा। मुफस्सिल थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को एक देसी पिस्टल तथा पांच जिंदा गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाजार समिति के पास दो अपराधी इकट्ठा हुए हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों में उत्तरी दहियावां के आकाश सिंह तथा साधा नेवाजी टोला के रहने वाला पिंटू सिंह बताया जाता है। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल और एक बाइक को भी जब्त किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का हाल फिलहाल में अन्य अपराधियों को गोली और हथियार भी सप्लाई करने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर दयानंद सिंह ने एफ आई आर दर्ज कर पूछताछ कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया इनमें कांडों में फरार अभियुक्त और शराब के कारोबार से जुड़े धंधे वालों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 123 लोगों को जेल भेजा गया है इनमें 96 केवल शराब के कारोबार में संलिप्त होने वाले अभियुक्त है। उन्होंने बताया कि विशेष सघन चेकिंग अभियान भी जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चलाया गया जिससे बिना हेलमेट और कक्षा वाले वाहनों के संचालक से 13000 रुपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। उधर शराब मामले में भी पुलिस ने कुछ वाहन को भी जब्त किया इसमें कार व अन्य चार पहिया और दुपहिया वाहन शामिल हैं।

अन्य समाचार