बालू माफिया के लिए अलिगंज का इलाका मुफिद

जमुई। अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में नवादा-जमुई सीमा से सटे मतबलबा गांव एवं उसके आसपास नाटा नदी में इन दिनों बालू तस्कर द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध बालू का उत्खनन जारी है।

सूत्र बताते हैं कि बालू माफिया व पुलिस के गठजोड़ से कई जगहों पर बालू स्टॉक कर रखा गया है। प्रतिदिन ट्रैक्टर व ट्रक से उसकी ढुलाई बालू माफिया कर रहे है। रात में दूसरे जिले में बालू भेजा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध उत्खनन की शिकायत चंद्रदीप थाना से लेकर जिला खनन पदाधिकारी तक की गई है, लेकिन बालू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन दिनों चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा गांव से सटे नाटा नदी व पलसाबुजुर्ग के समीप नदी से बालू का अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर जेसीबी लगाकर किया जा रहा है। प्रतिदिन बालू माफिया मजदूर रखकर दर्जनों ट्रैक्टर से उसकी ढुलाई दिन के उजाले में की जा रही है। सभी बालू लदे ट्रैक्टर चंद्रदीप थाना होकर प्रतिदिन गुजरते हैं, फिर भी आज तक बालू माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की जा रही है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि अवैध उत्खनन का काम रोकना जिला खनन पदाधिकारी का काम है। सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है।

--------
कोट
अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली है। छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।
अनिल कुमार, जिला खनन पदाधिकारी
--------
कोट
स्थानीय पुलिस और खनन पदाधिकारी को छापेमारी के लिए कहा जा रहा है। बालू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
प्रमोद कुमार मंडल, पुलिस अधीक्षक, जमुई
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार