आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लगेंगे बेल, जामुन, आंवला, सहजन के पौधे

पोषण पखवाड़ा

03 से 6 साल के बच्चों के सर्वागींण विकास को बढ़ावा
जिले में 31 मार्च तक चलेगा पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
जिले में 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस दौरान समुदाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर कुपोषण के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम में पखवाड़ा के तहत पोषण पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड के सहयोग से प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर बेल, जामुन, आंवला, सहजन, अनार, पपीता व अमरुद के कम से कम चार पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पौधे लगाने के लिए जगह हो और जहां पर जगह कम हो वहां आंगनबाड़ी केन्द्र व पोषक स्थल पर सहजन, पपीता, नींबू व अमरुद के पौधे लगाए जायेंगे। वहीं 3 से 6 साल के बच्चों के सर्वागींण विकास को बढ़ावा देने के लिए उनमें भाषाई कौशल व संख्यात्मक योग्यता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियों का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किया जायेगा। वहीं नामांकन उत्सव सह प्रवेशोत्सव के लिए अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी। पोषण पंचायत का आयोजन कर पंचायती राज प्रतिनिधियों के सहयोग से बच्चों में व्याप्त कुपोषण से बचाव व कुपोषण से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। पोषण पखवाड़ा में 23 से 24 मार्च के बीच आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों, महिलाओं व समुदाय में रहने वाले लोगों को सामान्य योगाभ्यास के लिए जागरूक किया जायेगा। डीपीओ आईसीडीएस प्रतिभा कुमारी गिरि ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान गृह भ्रमण के क्रम में पांच सूत्र दिए जायेंगे। इसके अलावा अलग-अलग तिथियों को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

अन्य समाचार