कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से सुनसान पड़ा आरटीपीएस काउंटर जाति

पेज चार की लीड

परेशानी
आय, आवास समेत अन्य प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचे लोग लौट रहे खाली हाथ
हड़ताल के तीसरे दिन शहर में विरोध मार्च निकाला
मांगें नहीं मानी गई तो सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे
फोटो संख्या - 02
कैप्शन - बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने धरना पर बैठे कार्यपालक सहायक।
फोटो संख्या - 4
कैप्शन - बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड कार्यालय में बंद पड़ा आरटीपीएस काउंटर।
सीवान । हिन्दुस्तान संवाददाता
हड़ताल पर डटे जिले के कार्यपालक सहायक लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद करते रहे। शहर में तख्ती-पोस्टर लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए। कार्यपालक सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले के प्रखंड कार्यालयों में स्थित आरटीपीएस काउंटर सुनसान पड़ गए है। जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आ रहे लोगों को निराशा हाथ लग रही है। काउंटर बंद होने के कारण बिना आवेदन जमा किए सभी को लौटना पड़ रहा है। इधर, बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले हड़ताल पर डटे कार्यपालक सहायक कलेक्ट्रेट के समीप धरना पर बैठे रहे। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि वह अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांगों को दरकिनार कर रही है। अध्यक्ष वरुण कुमार रजक ने कहा कि जिला से लेकर पंचायत तक कार्यपालक सहायकों से पेंशन, राशन, किरासन समेत अन्य कार्य कराकर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, लेकिन सरकार मोटी रकम लेकर बेलट्रान कंपनी से हमारे भविष्य का सौदा कर रही है। आंदोलन कर रहे कार्यपालक सहायकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें नहीं मानी गई तो सभी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
--------------
भिक्षाटन कर कार्यपालक सहायकों ने जताया विरोध
हक की लड़ाई
रिक्शा व ठेला चालकों से भी ग्रहण किया धन
सरकार की नीतियों के खिलाफ की नारेबाजी
फोटो :-10 शहर के जेपी चौक पर बुधवार को भिक्षाटन करते कार्यपालक सहायक।
सीवान। एक संवाददाता
शहर के जेपी चौक पर बुधवार को कार्यपालक सहायकों ने भिक्षाटन सरकार के प्रति नाराजगी जतायी। कार्यपालक सहायकों ने बुधवार को करीब दो बजे कलेक्ट्रेट के सामने धरनास्थल से भिक्षाटन शुरू किया। इस दौरान रिक्शा, ठेला व सड़क किनारे लगे दुकानदारों से भी भिक्षाटन किया गया। भिखाटन पटेल चौक, जेपी चौक व उजांय मार्केट में किया गया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीपीएसएम व एक निजी कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण संविदाकर्मियों को भिक्षाटन करना पड़ रहा है। कहा कि जबतक सरकार उनकी मांगे मान नहीं लेती तबतक आंदोलन चलता रहेगा। भिक्षाटन से जमा रुपये को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी को भेजा जाएगा। इस मौके पर सुकेश कुमार, अमित कुमार शर्मा, मुर्तुजा अंसारी, अभिषेक वर्मा, पप्पू कुमार, दिनेश जायसवाल, प्रमोद कुमार, भरत प्रसाद, अमित कुमार पांडेय, अनुराग कुमार, इरशाद अंसारी, अखिलेश कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, रंजीत कुमार पांडेय, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, नीतू, नेहा, ममता व अभिषेक थे।
-------------------------
कार्यपालक सहायकों की हड़ताल से लोग परेशान
गुठनी। प्रखंड सह अंचल कार्यालय का आरटीपीएस काउंटर बन्द होने से जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस सहित अन्य सभी विभागों में कार्यपालक सहायक नहीं पहुंचे। जिससे किसी भी प्रकार के डाटा का इंट्री का काम नहीं हुआ और नहीं किसी प्रकार का आवेदन ही जमा हो पाया। प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे लोगों को वापस जाना पड़ रहा है। वही राशनकार्ड में नाम जुड़वाने के लिये पंचायतवार आवेदन पत्र लिये जा रहे थे। जिससे राशनकार्ड में सुधार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों में भी संशय बना हुआ है। इस संबंध में बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने कहा शेष रह गये लोगों का आवेदन भी लिया जायेगा। जहां कहीं भी राशनकार्ड में नाम जोड़ने से लोग वंचित हो गए हैं। उन्हें मौका दिया जायेगा।
-------------------
तीसरे दिन भी जारी रही कार्यपालक सहायकों की हड़ताल
रघुनाथपुर। अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर गए कार्यपालक सहायक तीसरे दिन डटे रहे। कार्यपालक सहायकों के हड़ताल रहने से आरटीपीएस काउंटर पर सन्नाटा पसर गया है। कार्यपालक सहायकों के हड़ताल पर जाने के आपूर्ति विभाग, अवर निबंधन कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आवास कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, कृषि विभाग और बिजली कंपनी के दफ्तर समेत सभी विभागों के कार्यालयों में कामकाज प्रभावित है। कार्यपालक सहायकों का कहना है कि उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाती हड़ताल जारी रहेगी।

अन्य समाचार