प्रोत्साहन राशि के लिए नगर परिषद कर्मियों ने एसडीओ को दिया आवेदन

जमुई। नगर परिषद के दर्जनों सफाई कर्मियों ने कोरोना काल के एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में भुगतान करने की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर जमुई नगर परिषद के सफाई कर्मी अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी को लिखित आवेदन दिया है।

आवेदन में सफाई कर्मियों ने पटना नगर परिषद द्वारा आठ अगस्त 2020 को जारी एक आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि जमुई नगर परिषद में कार्यरत दर्जनों सफाई कर्मी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटे। यही नहीं जिस समय लोग कोरोना महामारी के भय से अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे। उस विपरीत हालात में भी हम सफाई कर्मियों ने बिना मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरण का प्रयोग किए बिना ही अपने ड्यूटी पर तैनात रहे। पटना नगर परिषद के सफाई कर्मियों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के अन्य सभी जगह में कोरोना काल के दौरान एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जा रहा है। परंतु अफसोस है कि जमुई नगर परिषद के सफाई कर्मियों के लिए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सफाई कर्मियों ने अन्य जिलों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार शरीफ नगर परिषद के सफाई कर्मियों को पटना नगर परिषद द्वारा जारी आदेश को देखते हुए 4500 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया है। इन परिस्थितियों से अवगत कराते हुए जमुई नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने अपने एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करने की मांग की है। आवेदन में सचिव पिकू मेहतर, मनीष मेहतर, अजय मेहतर, शंकर मेहतर, विजय मेहतर, मुकेश मेहतर, कैलाश मेहतर, चंदन मेहतर, प्रदीप दास, सन्नी मेहतर, विक्की मेहतर, मुन्ना मलिक, किरण देवी समेत कई सफाई कर्मियों का हस्ताक्षर किया है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार