उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी में चोरी

पेज तीन के लिए

छानबीन
कीमती सामान सहित 25 हजार रुपये की चोरी
चोरों ने अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी को तोड़ा
सीवान। निज प्रतिनिधि
जिले में चोरों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार की रात भी चोरों ने मुफस्सिल के छोटपुर स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी को अपना निशाना बना डाला। इस दौरान कीमती सामान सहित काउंटर में रखे रुपये भी अपने साथ लेते गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है। सीएसपी संचालक नीतीश ने बताया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाता है। रोज की तरह वह मंगलवार की शाम छह बजे ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर घर गया था। सुबह स्थानीय लोगों ने उसे सीएसपी में चोरी होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचा तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और सीएसपी में रखा एक लैपटाप, प्रिंटर व करीब 25 हजार रुपये गायब था। इसके साथ ही ग्राहकों के पासबुक फाड़ दिए गए थे। सीएसपी के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी को भी तोड़ दिया गया था। उसने बताया कि एक कैमरा सही पाया गया है जिसके आधार पर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है जिसमें मुंह बांधे कुछ चोर दिख रहे हैं।

अन्य समाचार