लाइव-सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ व युवक की मौत

लाइव-सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ व युवक की मौत

महम्मदपुर के पास सोमवार की देर रात हुआ हादसा
छपरा -पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा के झौंवा के पास हादसा
गड़खा/ दिघवारा। निज संवाददाता
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में अधेड़ व युवक की मौत हो गयी। गड़खा में अज्ञात वाहन के ठोकर से अधेड़ मर गया जबकि दिघवारा में ट्रक से हुई दुर्घटना में मानुपुर के युवक की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार,गड़खा-मानपुर रोड पर महम्मदपुर के पास सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से दरवाजे के बाहर खड़े अधेड़ की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय सुदामा साह गड़खा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव के रहने वाले थे। मृतक के पुत्र अशोक साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर कहा है कि उसके पिता रात्रि दरवाजे के बाहर खड़े थे तभी गलत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें धक्का मार दिया। इस हादसे में सुदामा साह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए गड़खा सीएचसी ले जाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राथमिकी में चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं सुदामा साह की मौत के बाद से घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी राजकुमारी देवी दहाड़ मार कर रो रही थी। पुत्र अशोक साह और संजय साह का भी बुरा हाल था। अन्य परिजनों के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। लोग सांत्वना दे रहे थे पर वह काम नहीं आ रहा था। मुखिया व पूर्व उप प्रमुख दिनेश राय ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना प्रदान की। साथ कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की तत्काल सहायता दी। उन्होंने बीडीओ से बात कर मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि दिए जाने की मांग की। बीडीओ मो मोइनुद्दीन ने कहा कि नियमानुसार उन्हें सहायता दी जाएगी।
छपरा -पटना मुख्य मार्ग पर ट्रक ने मारी ठोकर
छपरा -पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा प्रखंड के झौवा के पास सोमवार की देर रात्रि में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। दुर्घटना में उक्त युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर नवल टोला निवासी रमेश राय का 26 वर्षीय पुत्र पिंटू राय बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिंटू सोमवार की रात्रि बाइक से अपने घर से सिंगही की तरफ जा रहा था तभी झौवा के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में उसे सीएचसी दिघवारा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मंगलवार को मृतक पिंटू का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा वैसे ही परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी सुनीता देवी व अन्य परिजन सदमे में दिखे। मृतक के घर पहुंचकर पूर्व मुखिया अखिलेश कुमार सिंह व संजीत सिंह समेत कई पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने संवेदना प्रकट की।

अन्य समाचार