जिला परिषद चुनाव में जेडीयू समर्थित प्रत्याशी उतारने का फैसला

एकजुटता

प्रखंड अध्यक्षों को लिखित रूप से अपने विचार देने का निर्देश
कार्यसमिति की बैठक में जिला परिषद चुनाव को ले हुई चर्चा
फोटो संख्या - 1
कैप्शन - पत्रकार भवन में जेडीयू जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव व अन्य।
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
शहर के पत्रकार भवन में बुधवार को जेडीयू जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में जिला परिषद चुनाव पर चर्चा करते हुए जेडीयू समर्थित प्रत्याशियों को उतारने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि जिले में जिला परिषद की 41 सीट है। तय किया गया है कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे। चुनाव लड़ने वाले लोगों को चुनाव संपन्न होने तक अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों के लिए दूसरे को अधिकृत करने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों को अपने विचार लिखित रूप से देने को कहा ताकि चुनाव संचालन में सहुलियत हो। पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने जेडीयू की नजर अब निचले स्तर पर है। जिला परिषद चुनाव में पार्टी समर्थित उम्मीदवार उतारने से पार्टी को भी मजबूती मिलेगी वहीं संगठन को भी बल मिलेगा। पार्टी का जनाधार बढ़ेगा तो संगठन में मजबूती आयेगी। बड़हरिया, दरौली, पचरुखी, हुसैनगंज, हसनपुरा, महाराजगंज व गोरेयाकोठी अध्यक्षों ने एक-एक कर अपनी बात रखी। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह व मुर्तुजा अली कैसर, प्रदेश बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार सिंह, निकेशचंद्र तिवारी, धनजी प्रसाद, सत्येन्द्र ठाकुर, अनीता कुशवाहा, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जयनाथ ठाकुर, बाल्मिकी प्रसाद, विजय वर्मा, सुशील गुप्ता, संजय राम, ललन चौधरी, महावीर प्रसाद, मुरली पटेल, विजय प्रजापति, माधव सिंह, मोटे सिंह, मनोज सिंह, लालबाबू कुशवाहा, प्रभुनाथ साह, मुर्तुजा अली पैगाम, मतीन अहमद, राजकुमार ठाकुर, राजन पटेल मौजूद थे।

अन्य समाचार