शोभायात्रा, होलिका दहन व शब-ए-बारात का स्थल चिन्हित

पेज तीन के लिए

शांति समिति
28 मार्च को होलिका दहन व शब-ए-बारात दोनों
मजिस्ट्रेट के साथ पुलिसबल की होगी प्रतिनियुक्ति
फोटो संख्या-12 बुधवार को नगर थाने में शांति समिति की बैठक में शामिल बीडीओ रमेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, जदयू नेता जीशू सिंह व अन्य।
सीवान। विधि संवाददाता
टाउन थाने में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में 28 मार्च को शब-ए-बारात व उसी दिन रात्रि में होलिका दहन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में होलिका दहन के लिए निकाली जाने वाली शोभायात्रा, होलिका दहन स्थान व शब-ए-बारात स्थल को चिन्हित किया गया। शांति समिति के सदस्यों से अपील की गई कि शोभा यात्रा व शब-ए-बारात के सफल संचालन में अपना पूरा सहयोग करें। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 28 मार्च की रात व 29 तारीख को मजिस्ट्रेट, पुलि बल व महिला पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति को लेकर चर्चा की। सदर बीडीओ रमेन्द्र कुमार ने कहा कि 28 को होलिका दहन व शब-ए-बारात है। शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेदारी बनती है कि इस दिन इसमें शामिल होकर शांति व सौहार्द कायम करें। बैठक की अध्यक्षता टाउन इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने की। बैठक में जदयू नेता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशू सिंह, बीजेपी नेता सुधीर जायसवाल, प्रमील कुमार गोप, संजय श्रीवास्तव, बबलू साह, शहजाद अहमद गनी, फजले बाबू, मो. इरफान, प्रो. एसरार अहमद, देवेन्द्र गुप्ता, मुकेश कुमार, सुग्रीव कुमार व दयानंद प्रसाद थे।

अन्य समाचार