शिक्षा के बिना विकास की कल्पना बेमानी

युवा के लिए

तालीम
सीवान इंटरनेशल स्कूल का हुआ शुभारंभ
राष्ट्र के विकास में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण
फोटो-05 लौवान में स्कूल का शुभारंभ करते अल नजीर बिल्डर्स के संरक्षक मो. शफीउल्लाह व अन्य।
सीवान। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
जिले के बड़हरिया प्रखंड के करबला बाजार से सटे लौवान में बुधवार को सीवान इंटरनेशल स्कूल का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले अल नजीर बिल्डर्स के संरक्षक मो. शफीउल्लाह ने विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना बेमानी है। किसी भी राष्ट्र के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। कहा कि नौजवान देश के भविष्य हैं। बचपन से ही बेहतर तालीम जरूरी है। वहीं समाज की बेहतरी के लिए बच्चों को संस्कार देना भी जरूरी है। सामाजिक मूल्यों के ह्रास पर कहा कि शिक्षा के अभाव में संस्कार का लोप हो रहा है। इसलिए समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए सभ्य व शिक्षित समाज का निर्माण करना सबकी जिम्मेवारी है। तभी समाज व राट्र का समग्र विकास हो सकेगा। वहीं स्कूल के डायरेक्ट्र राजा बाबू ने कहा कि स्कूल में प्री नर्सरी से नौवीं तक की शिक्षा दी जाएगी। साथ ही बच्चों को बेहतर तालीम देना ही एकमात्र उद्देश्य है। मौके पर अल नजीर बिल्डर्स के निदेशक मो. हबीबुल्लाह उर्फ मुन्ना, मो. आजम, ई. टीपू शेख, कलीम अख्तर खान, लालबाबू, चांद बाबू, जकरिया खान व फहीम आलम थे।

अन्य समाचार