सीवान बाल बैडमिंटन टीम हाजीपुर रवाना

युवा के लिए

प्रसन्नता
पांच दिवसीय कैंप के बाद टीम का चयन हुआ
महिला टीम की कमान सिमरन को सौंपा गया है
फोटो -06 जिला बाल बैडमिंटन टीम के साथ मौजूद लोग।
मैरवा। एक संवाददाता
बिहार राज्य बाल बैडमिंटन के तत्वावधान में हाजीपुर में 18 मार्च से होने वाले प्रतियोगिता के लिए सीवान टीम का चयन किया गया है। हरिराम कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय कैंप के बाद टीम का चयन हुआ। इसमें महिला व पुरुष टीम दोनों वर्ग में भाग ले रही हैं। टीम के खिलाड़ी बुधवार को हाजीपुर के लिए रवाना हो गये। टीम अपना पहला मैच गुरुवार को खेलेगी। पुरुष वर्ग में आशीष कुमार ओझा को कप्तान बनाया गया है। टीम में सुमित कुमार, लाल बिहारी सिंह, समीर कुमार, आदित्य यादव, राहुल बैठा, राहुल कुशवाहा, अंकित ओझा, हर्षित ओझा व अविनाश कुमार का चयन किया गया है। महिला टीम की कमान सिमरन कुमारी को सौंपा गया है। गीता कुमारी, मनीषा यादव, प्रिया यादव, बिट्टू ओझा, पिंकी ओझा, प्रीति व काजल टीम में अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है। टीम का मैनेजर राजा अंसारी व कोच पवन कुमार को बनाया गया है। टीम की घोषणा करते हुए जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव विशाल कुमार सिंह ने कहा कि टीम प्रतियोगिता की प्रबल दावेदार है। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर बिहार टीम का चयन होगा। मार्च माह के अंत में राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले नेशनल चैम्पियनशिप में बिहार की टीम भाग लेगी। इस दौरान मुड़ियारी पंचायत के मुखिया अजय भाष्कर चौहान, भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह, श्रीकांत यादव, कृष्ण कुमार सिंह, अंशुमान सिंह, कॉलेज के प्रार्चाय सत्येन्द्र सिंह, दीपू सिंह समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

अन्य समाचार