मजहरुलहक बस पड़ाव की बंदोबस्ती आज

नगर परिषद के सभागार में 11 बजे से शुरू होगी प्रक्रिया

वर्ष 2021-22 के लिए 13 सैरातों की बंदोबस्ती 18 से 31 मार्च तक
सीवान। हिन्दुस्तान संवाददाता
नगर परिषद क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती गुरुवार से शुरू हो रही है। वर्ष 2021-22 के लिए 13 सैरातों की बंदोबस्ती की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। शहर के मजहरुलहक बस पड़ाव की बंदोबस्ती नगर परिषद में गुरुवार को 11 बजे दिन से शुरू होगी। नगर परिषद के अनुसार इस दिन डाक की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की स्थिति में अगले दिन 19 मार्च को और 19 मार्च को भी मजहरुलहक बस पड़ाव की बंदोबस्ती नहीं हुई तो 20 मार्च को बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। तीनों दिन में डाक नहीं होने पर 23, 24, व 25 मार्च को डाक होगा। इन तिथियों पर भी प्रक्रिया नहीं पूरी होने पर बस पड़ाव की बंदोबस्ती 26, 27 व 31 मार्च को होगी। सिसवन ढाला के समीप स्थित बस पड़ाव की बंदोबस्ती होगी। इधर, पचमंदिरा पोखरा की बंदोबस्ती 18 मार्च को पौने तीन बजे से शुरू होगी। रिक्शा-साइकिल टेम्पो स्टैंड, श्रद्धानंद बाजार, मीट हाउस बाजार, सुता पट्टी बाजार, तेलहट्टा बाजार में चौकी पर फल बेचने के लिए गुमटी की बंदोबस्ती, तेलहट्टा बाजार में चौकी पर फल व सब्जी बेचने के लिए गुमटी की बंदोबस्ती, तेलहट्टा बाजार में चौकी पर सब्जी बेचने के लिए गुमटी की बंदोबस्ती व तेलहट्टा बाजार में गुमटी में व्यवसाय करने के लिए बंदोबस्ती की जायेगी। इसके अतिरिक्त तेलहट्टा बाजार में गुमटी में व्यवसाय करने के लिए एक और सुरक्षित जमा राशि के अनुसार बंदोबस्ती होगी। मुफस्सिल थाना के सामने साइकिल व बाइक स्टैंड व बिजली कंपनी के सामने साइकिल व बाइक स्टैंड की बंदोबस्ती होगी। नगर परिषद के ईओ कपिलदेव कुमार ने बताया कि विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती 18 मार्च से नियमानुसार की जायेगी।

अन्य समाचार