95 लीटर देशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

छापेमारी

बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है
लगातार छापेमारी को लेकर शराब माफियाओं में हड़कंप
महाराजगंज। एक संवाददाता
स्थानीय पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 95 लीटर देसी शराब बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामापाली और रतनपुरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें काफी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद किया गया। बताया कि रामापाली गांव से 85 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। इस मामले के रामापाली गांव निवासी बुटाई चौधरी के पुत्र गुड्डू चौधरी और जगमोहन चौधरी के पुत्र राजेश चौधरी के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ करवाई करते हुए 10 लीटर देशी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी रतनपुरा गांव निवासी शिवनारायण यादव के पुत्र योगेन्द्र यादव, रामश्रृंगार साह के पुत्र धर्मेन्द्र साह तथा दरौदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव निवासी श्यामा साह के पुत्र रंगलाल साह को पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया। लगातार छापेमारी को लेकर शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
विदेशी शराब के साथ कारोबारी धराया
नौतन। स्थानीय पुलिस ने गंधरपा गांव के समीप विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से बाइक से शराब लेकर कारोबारी गंधरपा के रास्ते नौतन की ओर जा रहा है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी विनायक साहनी है। जिसके पास से 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।

अन्य समाचार