तीसरे लीग मैच में डुमरी ने मारी बाजी



करजाईन बाजार,(सुपौल): करजाईन पंचायत के वार्ड नंबर 12 में एलटीसीसी के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा लीग मैच प्रशांत एलेवन एवं डुमरी के बीच खेला गया। डुमरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डुमरी की टीम ने 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशांत एलेवन की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। उम्दा गेंदबाजी की बदौलत डुमरी टीम के राजेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के स्कोरर नीतीश मरीक तथा कमेंटेटर पंकज व राजा थे। इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर सहनोगिया, सचिव शंकर रान, किशोर रान, ज्ञानदेव मरीक, सुबोध मरीक, प्रमोद शाह, प्रवीण शाहनोगिया, सुरेश प्रसाद साहनोगिया सहित क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

----------------------------------
बायसी काली मंदिर का पुनर्निर्माण जोरों पर
करजाईन बाजार, (सुपौल): क्षेत्र के प्रसिद्ध काली मंदिरों में शुमार राघोपुर प्रखंड के बायसी काली मंदिर का पुनर्निर्माण जोर-जोर से जारी है। पूजा कमेटी के सदस्यों एवं क्षेत्र के ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों की निगरानी में निर्माण कार्य चल रहा है। काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व पंसस तारानंद यादव ने बताया कि नए सिरे से पुनर्निर्माण शुरू हो चुका है। मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए श्रद्धालु पूजा कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।
----------------------------------
पीड़ित परिवार से मिला जदयू का प्रतिनिधि मंडल
जासं, सुपौल: जिला जदयू का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में राघोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में सामूहिक आत्महत्या से पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक लखन ठाकुर, अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, ओमप्रकाश यादव, रामचंद्र यादव, खुर्शीद आलम, अजय कुमार अजनबी, कमल प्रसाद यादव, किशन मंडल, प्रमोद कुमार मंडल शामिल थे। जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज को झकझोर देने वाली घटना है। इस तरह की घटना से समाज में आपसी सहयोग का अभाव झलकता है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार