कार्यपालक सहायकों की पांचवें दिन भी हड़ताल जारी



मधेपुरा। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर प्रशासनिक अल्टीमेटम के बावजूद कार्यपालक सहायक की अनिश्चितकालीन हड़ताल पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रही। प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक हड़ताल में शामिल हैं।
कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार ने बताया कि उनकी मांगों में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी की 29 वीं बैठक की कार्यवाही की कंडिका छह से नौ तक में लिए गए निर्णय को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, कार्यपालक सहायक की न्यूनतम शिक्षा इंटरमीडिएट करते हुए सेवा सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग अन्तर्गत गठित प्रौद्योगिकी संवर्ग में शामिल करते हुए नियमित करने, महिला को विशेष अवकाश की अनुमान्यता लागू करने, कार्यपालक सहायक के स्थानांतरण पर सरकारी सेवक के अनुरूप भत्ता देने, मानदेय का दस प्रतिशत वार्षिक मानदेय वृद्वि, 66 प्रतिशत अन्य भत्ता सहित पांच वर्ष की सेवा के उपरांत देय ग्रेड दो का लाभ देने, विभिन्न आंदोलन अवधि में कटौती किए गए मूल अवकाश में समायोजित कर भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल व प्रदर्शन किया जा रहा है। इधर कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के कारण कई विभागों के कार्य पर प्रतिकूल असर पड़ा है। हड़ताल में लोक शिकायत निवारण, आरटीपीएस, आपूर्ति, स्वच्छता,आइसीडीएस, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के कार्यपालक सहायक शामिल हैं। हड़ताल में प्रखंड क्षेत्र के अनिल राम, ओमप्रकाश कुमार चौधरी, प्रमोद राम, संतोष कुमार, गौरव कुमार, गणेश कुमार मंडल, राकेश कुमार, राजेश कुमार, शक्ति कुमार रंजन, बंदेमोहन कुमार, राजनंदन कुमार, जीवन कुमार मिश्र, जयहिद कुमार साह, पूनम कुमारी, बेबी कुमारी, पिकी कुमारी, काजल कुमारी, रूपा कुमारी, स्वाति प्रियम, नीलू कुमारी आदि सहित कार्यपालक सहायक शामिल है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार