सोलर लाइट बंद, गली-चौराहों पर अंधेरा

-13वीं वित्त योजना से गांवों में लगाई गई थी सोलर लाइट

-कहीं से प्लेट ले गए चोर तो किसी लाइट की बैट्री हुई खराब
संस, मरौना (सुपौल) : चौक-चौराहे और गलियों को जगमग करने के लिए वर्षों पूर्व लाखों की लागत से लगाई गई सोलर लाइट अब नहीं जलती। देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे कई जगहों से सोलर प्लेट की चोरी हो गई तो कहीं बैट्री खराब हो गई। इसके बाद अब गांव के गली-चौराहे अंधेरे में रहते हैं। लोगों ने इन्हें दुरुस्त कराने की मांग की है।
13वीं वित्त योजना के तहत हररी, परिकोच, मरौना दक्षिण, कमरैल समेत लगभग सभी पंचायतों में एक हजार से अधिक सोलर लाइट विभिन्न गांव के चौक-चौराहे पर लगाए गए थे। इन लाइटों की उचित देखरेख नहीं होने के कारण अधिकांश जगहों से सोलर प्लेट की चोरी हो गई। जहां बची तो बैट्री खराब हो जाने के कारण सोलर लाइटें बेकार पड़ी हुई हैं। इस ओर ध्यान देना कोई मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। गिदराही निवासी ललित यादव, राम कुमार मेहता, रविद्र महतो, शिव कुमार सुमन, संतोष कुमार, दीपक कुमार, सुधीर मंडल, ओमप्रकाश यादव आदि ने बताया कि पांच साल पहले उनके गांव में सोलर लाइट लगाई गई थी। कुछ दिन बाद कुछ जगहों पर बैट्री में खराबी आ गई। बार-बार शिकायत के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा हुआ कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर सोलर प्लेट खोलकर ले गए। कुछ जगहों के प्लेट को लोगों ने खोलकर रख लिया है। लोगों का कहना है कि अंधेरे के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है।

शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार