IND vs ENG T20 Final: शार्दुल ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट, बेयरस्टो-मलान को भेजा पवेलियन, पांचवां विकेट भी गिरा

अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की खूब बारिश की। टी 20 में पहली बार ओपनिंग करने उतरे कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ रन ठोंक दिए। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों को धो डाला।

हिटमैन रोहित शर्मा ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का ठोंक 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचा दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ 5 छक्के और 4 चौके ठोंक डाले। रोहित ने 34 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए। हालांकि वह नौवें ओवर में बेन स्टोक्स की आखिरी गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार ने भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। सूर्यकुमार ने दो छक्के और तीन चौके जड़े। उन्होंने 17 गेंदों में 188.24 की स्ट्राइक रेट से 32 रन ठोंक दिए। सूर्यकुमार 14वें ओवर में आदिल रशीद की दूसरी गेंद पर जेसन रॉय के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उनका सीरीज में यह तीसरा व टी 20 में 28वां अर्धशतक है। कोहली ने 36 गेंदों में शानदार फिफ्टी ठोंक डाली। कप्तान कोहली ने 7 चौके और दो छक्के ठोंक 52 गेंदों में नाबाद 80 रन जड़े।
हार्दिक पांड्या ने भी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने क्रिस जॉर्डन की दो गेंदों में छक्का ठोंक उन्हें धो डाला। 19 वें ओवर में भारत का स्कोर 200 पार हो गया। पांड्या ने 2 छक्के, 4 चौके ठोंक 17 गेंदों में 229 41 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन जड़ दिए। भारत के बल्लेबाज फाइनल में खूब चले।
इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में मिला। दूसरी बॉल में भुवनेश्वर ने जेसन रॉय के गिल्ले उड़ाकर उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। भारत को दूसरी और बड़ी सफलता 13वें ओवर में मिली। पूरी तरह हावी हो चुके बल्लेबाज डेविड मलान और जोस बटलर की साझेदारी को तोड़ना बहुत जरूरी था।
भुवनेश्वर की पांचवीें बॉल पर 54 रन बनाकर खेल रहे बटलर ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर बड़ा शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री लाइन पार पहुंचाना चाहा, लेकिन वहां मौजूद फील्डर हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। भारत को तीसरी सफलता 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिली। बॉलिंग के लिए आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सूर्यकुमार के हाथों कैच होकर पवेलियन लौटे।
अहम बदलाव
इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग चुनी। भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं। ऐसे में ये मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। केएल राहुल बाहर किए गए हैं। जबकि तूफानी बॉलर टी नटराजन की एंट्री की गई है।
इस तरह रहा भारतीय टीम का स्कोर
1 ओवर बाद 3 रन
2 ओवर बाद 13 रन
3 ओवर बाद 22 रन
4 ओवर बाद 35 रन
5 ओवर बाद 44 रन
6 ओवर बाद 60 रन
7 ओवर बाद 70 रन
8 ओवर बाद 81
10 ओवर बाद 110 रन
11 ओवर बाद 114 रन
12 ओवर बाद 133 रन
13 ओवर बाद 142 रन
14 ओवर बाद 146 रन
15 ओवर बाद 157 रन
16 ओवर बाद 170 रन
17 ओवर बाद 181 रन
18 ओवर बाद 193
19 वें ओवर में भारत का स्कोर 200 पार
19 ओवर बाद 211 रन
भारत ने 20 ओवर में ठोंके 225 रन
var embedId = {jw: [],yt: [],dm: [],fb: []};function pauseVideos(vid) {var players = Object.keys(embedId);players.forEach(function(key) {var ids = embedId[key];switch (key) {case "jw":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {var player = jwplayer(id);if (player.getState() === "playing") {player.pause();}}});break;case "yt":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pauseVideo();}});break;case "dm":ids.forEach(function(id) {if (id != vid && !id.paused) {id.pause();}});break;case "fb":ids.forEach(function(id) {if (id != vid) {id.pause();}});break;}});}function pause(){pauseVideos()}
Team News:1⃣ change for #TeamIndia as @Natarajan_91 named in the team. England remain unchanged. @Paytm #INDvENG T20I.Follow the match ? https://t.co/esxKh1iZRhHere are the Playing XIs ? pic.twitter.com/VDKmSdv0Fb

भारत प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, टी नटराजन
नहीं खेलने वाले खिलाड़ी
केएल राहुल, शिखर धवन, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल तेवतिया, दीपक चाहर, नवदीप सैनी

अन्य समाचार