बेदौल बाज पहुंचे विधायक, बांटा अग्निपीड़ितों का दर्द

पुरनहिया । विधायक चेतन आनंद ने शनिवार को प्रखंड के बेदौल बाज दलित बस्ती पहुंचकर अग्निपीड़ितों का दर्द बांटा। इस दौरान उन्होंने लोगों से घटना की जानकारी ली। साथ ही संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने रेडक्रास द्वारा उपलब्ध कंबल, बाल्टी, तिरपाल व मास्क सहित विभिन्न सामग्री का 28 अग्निपीड़ित परिवारों के बीच वितरण किया। इस अवसर पर विधायक चेतन आनंद ने कहा किवह अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। मौके पर रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, जिला राजद प्रवक्ता प्रेम शंकर पटेल, युवा राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, जयशंकर सिंह, रामकुमार सिंह, शैलेंद्र पासवान, सतीश कुमार, साहेब सिंह व उदय सिंह मौजूद थे। बताते चलें कि गुरूवार को दलित बस्ती में अचानक लगी आग से 28 परिवारों का सर्वस्व जलकर राख हो गया था।


कार्यपालक सहायकों ने किया अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन
शिवहर । सेवा नियमित करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को छठे दिन भी जिले के कार्यपालक सहायकों का किसान मैदान में धरना जारी रहा। इस दौरान कार्यपालक सहायकों ने अ‌र्द्धनग्न प्रदर्शन किया। मौके पर जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, जिला मंत्री धीरज कुमार, सौरभ वर्मा, दीपक कुमार सिंह, आदित्य कुमार, मुकेश कुमार सिंह, चंदन जायसवाल, धीरज कुमार, जयशंकर प्रसाद, पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार व सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे।
सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा का उद्घाटन
शिवहर । सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में शनिवार को सांसद ने रमा देवी ने डायलिसिस सेवा की शुरूआत की। सांसद ने फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से किडनी रोगियों को राहत मिलेगी। मौके पर विधायक चेतन आनंद, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, डीएम सज्जन राजशेखर, एसपी डॉ. संजय भारती, सीएस डॉ. आरपी सिंह, डायलिसिस सेंटर के इंचार्ज रोशन चौधरी, नेफरो हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड निशांत सिंह व क्लस्टर मैनेजर रोशन कुमार दास आदि मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार