भारत ने आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराया

-पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती

अहमदाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर ली। आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 225 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सर्वाधिक 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए।
225 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जेसन रॉय को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया लेकिन इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने काफी तेज बल्लेबाजी की पॉवर प्ले के 6 ओवर में 62 रन जोड़ डाले। इंग्लैंड ने पॉवर प्ले की समाप्ति पर एक विकेट पर 62 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तोड़ा भुवनेश्वर कुमार ने। भुवनेश्वर ने 130 के कुल स्कोर पर बटलर को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। बटलर ने 34 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के की बदौलत 52 रनों की आतिशी पारी खेली।
बटलर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये जॉनी बेयरस्टो कुछ खास नहीं कर सके और 140 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। बेयरस्टो ने 07 रन बनाए। शार्दुल ने इसी ओवर में जमकर खेल रहे मलान को बोल्ड कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। मलान ने 46 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्कों की बदौलत 68 रन बनाए। अगले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने कप्तान इयोन मोर्गन को सब्स्टीट्यूट केएल राहुल के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। मोर्गन ने केवल 01 रन बनाए। 19वें ओवर में टी नटराजन ने बेन स्टोक्स को आउट कर इंग्लैंड को छठां झटका दिया। स्टोक्स ने 12 गेंदों पर 14 रन बनाए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 168 के कुल स्कोर पर जोफ्रा आर्चर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 174 के कुल स्कोर पर शार्दुल ने क्रिस जॉर्डन को सूर्यकुमार के हाथों कैच कराकर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। जॉर्डन ने 11 रन बनाए। सैम करन 14 और आदिल राशिद बिना खाता खोले नाबाद लौटे। इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 188 रन बनाए।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और टी नटराजन व हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 80, रोहित शर्मा ने 64, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रन बनाए।
इस आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारत के लिए इस मुकाबले नई रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली के रूप में नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। दोनों ने मिलकर भारत के लिए दमदार शुरुआत की और पावरप्ले में 60 रन बना डाले। इसके बाद रोहित ने 32 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।94 के कुल स्कोर पर रोहित 34 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए।
भारत ने 9.4 ओवर में यानी महज 58 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए। 14वें ओवर में 143 के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार यादव 17 गेंद पर 32 रन की शानदार पारी खेलकर बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय की जोड़ी ने शानदार कैच की वजह से वापस लौटे। कप्तान ने 36 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना 28वां टी20 अर्धशतक पूरा किया। कोहली का साथ देने आए हार्दिक पांड्या ने भी जमकर हाथ खोले और 17 गेंदों पर चार चौके और 2 छक्के की बदौलत 39 रन कूट डाले। वहीं, कोहली 52 गेंदों पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 81 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली और निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन जोड़ दिए।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

अन्य समाचार