Ind vs Eng: टीम इंडिया ने 3-2 से जीती सीरीज, पांचवें मैच में इंग्‍लैंड को 36 रनों से हराया

India vs England 5th T20 : 3-1 से टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवां टी-20 36 रनों से जीतकर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज भी 3-2 से अपने नाम की। भारत ने कप्तान विराट कोहली (नाबाद 80) और उप कप्तान रोहित शर्मा (64) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 94 रनों की पारी की बदौलत 224 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहली ही गेंद पर जेसन रॉय (00) का विकेट गंवाने के बावजूद जोस बटलर (52) और डेविड मलान (68) ने 13वें ओवर में 130 रनों का आंकड़ा छूकर भारतीयों की जान हलक में डाल दी लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इसी ओवर में बटलर को आउट करके मैच पलट दिया। आज तक टी-20 में चार बार 225 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल हुआ है। इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बार यह कारनामा किया था लेकिन भारत के सामने वह फेल हो गया। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने भी टी-20 में एक-एक बार ऐसा किया है। जिस पिच पर हर गेंदबाज की कुटाई हो रही थी वहां पर भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने पहली ही गेंद पर रॉय को बोल्ड किया और जब मैच इंग्लैंड की तरफ मुड़ रहा था तो टीम इंडिया को बटलर का विकेट दिलाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली आखिरी मैच में खुद रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। रोहित ने कोहली के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों ने पावरप्ले के शुरुआती छह ओवर में 60 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद कोहली ने रन गति को चलाना जारी रखा।

उन्होंने सूर्यकुमार के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों में 49 रन जबकि तीसरे विकेट के लिए हार्दिक संग 40 गेंदों में नाबाद 81 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने 16वें ओवर में वुड की दूसरी गेंद पर दो रन लेकर 36 गेंदों करियर का 28वां अर्धशतक पूरा किया। पारी के आखिरी तीन ओवर में कोहली ने मेहमान टीम के गेंदबाजों को निशाना बनना शुरू किया। उन्होंने 18वां ओवर डालने आए वुड के ओवर में लगातार दो चौके लगाकर 12 रन निकाले। आखिरी ओवर में आर्चर की दो गेंदों पर कोहली ने चौका लगाकर टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया।

अन्य समाचार