ओवरलोडिंग के चलते जर्जर हो रही जिले की चमचमाती सड़कें

सीवान। निज प्रतिनिधि

जिले की सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों के बेरोकटोक संचालन से चमचमाती सड़कें जर्जर हो रही है। आने वाले दिनों में जल्द ही कई प्रमुख सड़कें खड्डे में तब्दील हो जाएगी। रविवार को भी जिले के कई महत्वपूर्ण सड़कों पर ओवरलोडेड ट्रकों को सरेआम गुजरते देखा गया। एक दो नहीं बल्कि सैंकड़ों की संख्या में क्षमता से अधिक बालू, कोयला, छड़, सीमेंट और गिट्टी लदे ट्रक सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए। सीवान-मलमलिया, सीवान -मेहरौना व जिले की कई अन्य सड़कें भी ऐसे वाहनों से अछूता नहीं थीं। इन सड़कों पर ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कों पर दरार पड़नी शुरू हो गई है जबकि कई पर छोटे-बड़े गढ्ढे उभर गए हैं जो बरसात आते-आते अपना विकराल आकर बना लेंगे। यदि समय रहते ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जल्द ही सुदृढ़ीकरण कराई गई सड़कों का हाल सोलह साल पहले जैसी हो जाएगी। छपरा डिवीजन एनएच के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मिथिलेश कुमार चौधरी भी मानते हैं कि सड़कों पर धड़ल्ले से ओवरलोडेड वाहनों का आना-जाना होता है। ऐसी हालत में तय समय से पहले सड़कें जर्जर हो जा रही है। इससे सरकार को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। समय रहते ओवरलोडेड ट्रकों के संचालन पर जिले के आला अफसरों को अंकुश लगाना चाहिए।
33 करोड़ में कराया गया है सीवान-मेहरौना का सुदृढ़ीकरण
एनएच से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सीवान से यूपी के मेहरौना बार्डर तक 36.5 किलोमीटर जर्जर हो चुकी सड़क पर जल्द ही सुदृढ़ीकरण कार्य कराया गया है। सुदृढ़ीकरण में एनएच विभाग ने करीब पैंतीस करोड़ रुपये खर्च किया है। लेकिन, समय रहते ओवरलोडेड वाहनों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो सड़क की स्थिति पहले जैसी हो सकती है। कहा कि सीवान-मलमलिया सड़क बीते महीने एनएच को हैंडओवर किया गया है। जल्द ओवरलोडिंग के चलते जर्जर हो रही सड़क पर काम लगाया जाएगा।

अन्य समाचार