अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन अन्य घायल

गड़खा-मानपुर रोड पर रामपुर के पास ऑटो पलटने से हुआ हादसा

बीमार महिला को ऑटो से इलाज के लिए ले जा रहे थे अस्पताल
दिघवारा में ट्रैक्टर की चपेट में आया युवक, आवागमन रहा बाधित
गड़खा/ दिघवारा। एक संवाददाता
जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी जबक तीन अन्य घायल हो गये। मृतकों में गड़खा व दिघवारा थाना क्षेत्र के युवक शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, गड़खा-मानपुर रोड पर रामपुर के पास ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए। मृतक 40 वर्षीय कमलेश साह सलहां गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह का पुत्र था। वहीं घायलों में सलहा गांव के मंजीत कुमार, हीरामनी देवी व राजन कुमार शामिल हैं। कमलेश साह के पड़ोस में एक महिला की तबीयत खराब थी। बीमार महिला को इलाज के लिए गड़खा ले जाया जा रहा था। कमलेश भी उसी ऑटो पर सवार हो गड़खा जा रहा था। इस दौरान रामपुर के पास गड़खा की तरफ से आ रहे बड़े वाहन के चालक ने तेज लाइट जला ऑटो चालक को चकमा दे दिया। इससे ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी पास ही में रखे बालू पर चढ़ते हुए पलट गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल कमलेश को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए पटना भेजा गया। पटना ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज गड़खा अस्पताल में किया गया। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल छपरा में किया गया। कमलेश के घर में पिछले दो महीने के भीतर यह दूसरा हादसा है। उसके पिता की मौत हाल ही में हुई थी। कमलेश की मौत के बाद से उसके घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पत्नी ज्ञान्ति देवी दहाड़ मारकर रो रही थी। वह बार-बार यही कह रही थी कि अब वह किसके सहारे जिंदा रहेगी। मां के आंसू भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पुत्र अजीत, पुत्री रोशनी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। लोग सांत्वना दे रहे थे।
दिघवारा में ट्रक की चपेट में युवक ने तोड़ा दम
छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप रविवार की दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर नवल टोला निवासी वंशी राय का 19 वर्षीय पुत्र राजू राय बताया जाता है । घटना के बाद सड़क पर शव के पड़े रहने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक इस सड़क मार्ग पर वाहनों के परिचालन पर आंशिक रूप से असर पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार बालू लदा एक ट्रैक्टर दिघवारा से सोनपुर की तरफ जा रहा था और ट्रैक्टर अस्थायी तौर पर लगे खटिया पर एक युवक सोया था जो ट्रैक्टर का मालिक था । इस बीच प्रखंड मुख्यालय के समीप उक्त युवक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के नीचे जा गिरा जिससे उसी ट्रैक्टर के पिछले चक्का की चपेट में आने से कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में शव को सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोगों ने दिघवारा पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद प्रभारी थानाध्यक्ष लव कुमार द्विवेदी, सबइंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, एएसआई विजय कुमार सिंह व वीरेंद्र राम आदि पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इस घटना को लेकर दिघवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अन्य समाचार