कोराना टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत पूरा करने का दिया निर्देश



संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया):
नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रविवार को बीडीओ रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया जबकि बैठक के दौरान 60 वर्ष से अधिक के सभी वृद्ध व्यक्ति को जिला से प्राप्त सूची एवं परिजनों को कोराना का टीका को शत प्रतिशत पूरा करने पर बल दिया गया। जबकि इन कार्यों में संबंधित पंचायत के मुखिया को शत प्रतिशत सहयोग करने की अपील प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की साथ ही वैसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है जिनकी उम्र 45 से 59 वर्ष है वह चिकित्सा पुर्जा दिखाकर टीका ले सकते हैं। वहीं नरपतगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि बुधवार शुक्रवार एवं रविवार को छोड़कर सभी दिनों में चार टीकाकरण केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोखलपुर, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामघाट व घूरना में टीका दिया जाता है। जबकि केंद्र पर चिकित्सक के अलावा सभी कर्मी मुस्तैद रहते हैं। बैठक में मुख्य रूप से नरपतगंज बीडीओ रंजीत कुमार सिंह , पीएचसी प्रभारी डॉ रूपेश कुमार के अलावा प्रखंड प्रमुख कंचन माला देवी ,मुखिया संतोष सिंह, सत्यम कुमार सिंह, विष्णुदेव राय, मुखिया मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार साह ,बीसीएम सोनी कुमारी, प्रीतम कुमार वर्मा, गुंजन कुमार, संजय कुमार के अलावा दर्जनों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। ---------------------------कलशयात्रा -------------------------------
बीते दिनों की बात हुई, जे जीबय से खेलय फाग.. यह भी पढ़ें
संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव गांव में चार दिवसीय अष्टयाम यज्ञ की शुरुआत रविवार को कलश यात्रा के साथ हो गई है। कलश यात्रा के बाद विद्वानों द्वारा रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया गया। आज से हरेराम, हरेकृष्ण के अखंडजाप की शुरुआत होगी। रविवार सुबह उल्लास पूवर्क कुमारी कन्या व महिला श्रद्धालु द्वारा कलश यात्रा निकली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में कुमारी कन्या एवं श्रद्धालु महिलाओं द्वारा यज्ञ स्थल पोखरवा गांव से लोहंदरा नदी के सोता घाट (किस्मत खवासपुर पंचायत) के पवित्र जल में स्नान कर तथा यज्ञ हेतु कलश में जलभर कर विभिन्न धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते कलश यात्रा की टोली पुन: यज्ञ स्थल पोखरवा गांव पहुंची। साथ हीं सोमवार को यज्ञ से पूर्व विद्वानों द्वारा रामचरित मानस पाठ आरंभ की गई। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों द्वारा गाजे बाजे के बीच गगनभेदी जयकारे से क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान होता रहा। यज्ञ को सफल बनाने में आसपास के युवा व बुद्धिजीवी लोग समर्पित रूप से लगे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार