बंगाल के ब‌र्द्धमान जेल से जुड़ा है विकास हत्याकांड का तार

लखीसराय । किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगौर निवासी विकास कुमार यादव की गोली मारकर हत्या का तार बंगाल के ब‌र्द्धमान जेल से जुड़ा हुआ है। खगौर निवासी कुख्यात रंजीत बिद और संजीत बिद (दोनों भाई) लूट, हत्या और गांजा तस्करी मामले में वर्ष 2018 से बंगाल के जेल में बंद है। इस अपराधी के विरुद्ध बंगाल में आठ से दस संगीन मामले दर्ज हैं। खगौर निवासी मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंगेर के निदेशक रहे रमाकांत यादव की 11 अक्टूबर 2017 और इसी गांव के रामविलास यादव की जनवरी 2018 में गोली मारकर की गई निर्मम हत्या के बाद कुख्यात रंजीत बिद गिरोह सुर्खियों में आया था। रविवार की देर शाम रमाकांत यादव के भांजे और उनकी हत्या केस के गवाह विकास कुमार यादव की हुई निर्मम हत्या में बाइक सवार जिस अपराधी की पहचान पुलिस ने की है उसका तार ब‌र्द्धमान जेल में बंद कुख्यात रंजीत बिद से जुड़ा हुआ है। जानकारी हो कि सिपाही रामविलास हत्याकांड में रंजीत बिद और संजीत बिद का नाम आने के बाद दोनों अपराधी भाई यहां से भाग कर बंगाल चला गया। इस घटना के करीब तीन माह बाद आसनसोल में काफी मात्रा में गांजा के साथ दोनों भाई पकड़ाया। इससे पहले रंजीत एवं संजीत बिद गिरोह वर्ष 2018 में दुर्गापुर में एटीएम लूटकांड, ब‌र्द्धमान में एक ज्वेलरी दुकान में लूट के अलावे कई हत्या और ट्रेन लूटकांड में भी शामिल था। आठ से 10 संगीन आपराधिक मामले में दोनों अपराधी भाई ब‌र्द्धमान जेल में अभी बंद है। इन दोनों अपराधी के बंगाल जेल में रहने के बाद भी खगौर, वृंदावन गांव में बिद गिरोह की तूती बोलती है। बताया जाता है रंजीत बिद से जुड़े दर्जन भर से अधिक युवा अपराधी इलाके में सक्रिय है जिनके द्वारा शराब की तस्करी भी की जाती है। रमाकांत यादव और रामविलास यादव की हत्या में रंजीत बिद सहित उसकी पूरी गैंग शामिल है। रविवार की देर शाम विकास कुमार यादव की गोली मारकर हुई हत्या मामले में भी रंजीत बिद और मुंगेर जेल में बंद रामविलास हत्याकांड के आरोपित अवधेश बिद के नाम सामने आ रहे हैं। के इशारे पर ही विकास की हत्या की गई है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि विकास यादव की हत्या के बाद बाइक छोड़ अपराधी भाग गया था। उक्त बाइक रंजीत और संजीत गिरोह की है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार