देश में अमन व शांति की मांगी गयी दुआ

बड़हरिया। एक सवांददाता

प्रखंड के तरवारा रोड के पट्टी भलुआ गांव स्थित सुप्रसिद्ध रमजान शाह बाबा का उर्स पाक धूमधाम से मनाया गया। उर्स पाक के पहले बाबा रमजान शाह के मजार पर उनके मुरीद हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हुए। जहां कुल के बाद मजार पर चादरपोशी करने के बाद आपसी एकता व पूरे देश में अमन चैन के साथ सभी को स्वस्थ्य रहने की दुआ मांगी गई। लगभग 40 वर्षों से लगातार उर्स पाक का आयोजन किया जाता। उर्स पाक की रात कोलकाता से आये खानकाही कौव्वाली का भी आयोजन किया गया। उर्स पाक में कोलकाता सहित देश के कोने-कोने से बाबा के मुरीद भाग लिए। कोलकाता से आए बाबा के मुरीद मो. सलीम, छोबी दीदी, पूर्णिमा दीदी, मिंटू दादा सहित 28 अन्य मुरीदों ने बताया कि हर वर्ष उर्स पाक में भाग लेने कोलकाता से आते हैं और जो भी दुआएं मांगी जाती है वह पूरी होती है। खादिम मंजूर आलम ने बताया की हर वर्ष शब्बे बारात के चांद के 7 दिन पहले मनाया जाता है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग काफी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। मौके पर टुन्ना अली, गुड्डू अली, मन्नान अली, गुफरान अली, इमरान अली, रिंकू मांझी, राजू अली, शैलेश कुमार पंडित, सरिता देवी, कमल साह, श्रीराम साह, अली अफसर खान, मुन्ना अंसारी थे।

अन्य समाचार