हिन्दुस्तान ओलम्पियाड की अंतिम परीक्षा से छात्रों में खुशी

बड़हरिया। एक सवांददाता

प्रखंड के बड़हरिया-सीवान मुख्यामर्ग के यमुनागढ़ स्थित ऐलेन ग्रुप ऑफ आईएएस एकेडमी में हिन्दुस्तान ओलम्पियाड की फाइनल ऑनलाइन परीक्षा संपन्न हुई। ऑनलाइन के माध्यम से फाइनल परीक्षा देकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। फाइनल के लिए पहली परीक्षा से बेहतर छात्रों का चयन किया गया था। जिसमें संध्या कुमारी, मनीषा कुमारी, रौशनी खातून, इसरत जहां, मनी कुमारी, आकांशा कुमारी, जिन्नत जमील, निकिता कुमारी ने हिन्दुस्तान ओलम्पियाड की परीक्षा को लेकर खुशी का इजहार किया। छात्रा संध्या कुमारी, मनीष कुमारी, रोशनी खातून ने बताया कि हिंदुस्तान अखबार ने ओलम्पियाड परीक्षा का आयोजन कर छात्रों के जीवन में बेहतर करने का एक नया आयाम दिया है, जो काबिले तारीफ है। इस परीक्षा में बैठने से अब सभी किसी भी परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। वहीं शिक्षक एसरार अहमद, मेराज अहमद, मकसूद आलम, विजय कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने हिन्दुस्तान ओलम्पियाड परीक्षा की सराहना की। वहीं अभिभावक श्रीकांत प्रसाद, कुमारी रीना प्रसाद, राजेश चौहान सहित अन्य बच्चों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के बेहतर करने को लेकर हिन्दुस्तान अखबार को मुबारकबाद दिया। इन लोगों ने आजीवन हिन्दुस्तान अखबार से जुड़े रहने की बात कही।

अन्य समाचार