कार्यपालक सहायक महिलाओं ने प्रधान सचिव को साड़ी पहनायी

एक संवाददाता

छपरा। बिहार दिवस पर कार्यपालक सहायकों ने आठवें दिन भी नगरपालिका चौक पर धरना देकर विरोध जताया। महिलाओं ने प्रधान सचिव को साड़ी पहनाकर नारी श्रृंगार किया। धरनार्थियों ने बिहार दिवस का बहिष्कार करते हुये सरकार व मिशन के निर्देशक पर जमकर प्रहार किया। जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने कहा कि प्रधान सचिव सह मिशन निदेशक हड़ताल के सातवें दिन तक उनके या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से आंदोलन समाप्त करने की पहल नहीं की गई बल्कि अपने पत्र में यह जरूर वर्णन कर दिया गया है कि आंदोलन समाप्त नहीं किया जा रहा है। अलका कुमारी ने कहा कि यह सरकार सिर्प महिलाओं को पचास प्रतिशत हिस्सेदारी करने की बात कर गुमराह कर रही है। गोपगुट के जिला सचिव सैयद मोहम्मद नजमी, रामेश्वर , अशोक सिंह, ज्योति कुमारी, रिजवान जफर, रंजन कुमारी फरहाना, ओजस्विता कुमारी, खुश्बू कुमारी, निर्मला कुमारी, प्रीति गुप्ता, बेबी कुमारी , रश्मि कुमारी, नेहा कुमारी, किरण कुमारी, रूपा कुमारी, बलराम, कृष्णकांत, विश्वजीत, नसीम अली व अन्य मौजूद थे।

अन्य समाचार