धरती के 71% जल में मात्र 3% जल ही पीने लायक

भगवानपुर हाट। एक संवाददाता

विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय व केवीके की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। डॉ. अनुराधा रंजन ने इस कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में जल संरक्षण पर जोर दिया। कहा कि धरती के 71% जल में मात्र 3% जल ही पीने लायक है। जबकि स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति तीन से चार लीटर शुद्ध पेयजल की आवश्यकता है। इसलिए जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन अधूरा है। सांसद प्रतिनिधि अवधेश पांडेय ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि परंपरागत जलस्रोतों का संरक्षण कर जल को बचाया जा सकता है। कृषि वैज्ञानिकों डॉ. आर के मंडल, डॉ. एस के मंडल, डॉ. वरुण, कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने जल के महत्व व इसके संरक्षण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सारण व सीवान जिला के करीब ढ़ाई सौ किसान शामिल हुए। इस अवसर पर अतिथियों व किसानों ने कृषि यंत्रों का अवलोकन किया। केवीके अध्यक्ष डॉ. अनुराधा रंजन व कृषि अभियंता के बी क्षेत्री ने कृषि यंत्रों के उपयोग से होने वाले लाभों की जानकारी दी। साथ हीं सभी को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया और केवीके प्रक्षेत्र में लगाई गई फसलों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर राष्ट्र सृजन अभियान के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमिताभ कुमार, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, महामंत्री दारा सिंह, अभिषेक रस्तोगी, राजेश कुशवाहा, रजनीश कुमार, वसीम अंसारी, दिपांशु कुमार, राजू कुमार, राकेश कुमार, विकेश कुमार, मंटु कुमार, अनिल कुमार यादव व सोनू चौधरी थे।

अन्य समाचार