कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों से हवाई यात्रियों की संख्या में कमी

दरभंगा। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों का असर हवाई सेवा पर दिखने रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली सहित अन्य महानगर जाने वालों की संख्या लगातार घट रही है। दरभंगा एयरपोर्ट की आधिकारिक साइट पर साझा की जाने वाली जानकारी के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में यहां से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में गिरावट है। जबकि, कोरोना संक्रमण के बावजूद होली पर्व को लेकर घर आने वालों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, राज्य सरकार के निर्देश के बाद दरभंगा एयरपोर्ट सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर मुंबई, पंजाब और केरल से आने वाले यात्रियों की रैपिड जांच की जा रही है। लेकिन, अब तक बाहर से आने वाले एक भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बाहर से आने वाले हरेक यात्रियों की जांच के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति दे रही है। बता दें कि पिछले वर्ष मार्च महीने में ही कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया गया था। पुन: एक वर्ष बाद फिर से कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार सख्ती बरत रही है। खासकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर शारीरिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इधर, शहर के बेला मोहल्ल निवासी रतन लाल ठाकुर, अनुपम किशोर, नथुनी राय आदि ने बताया कि काम के सिलसिले में मुंबई जाना था। लेकिन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल जाने का कार्यक्रम रद कर दिया है। पता नहीं, कब आंशिक से पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाए। ऐसी हालत में कहीं जाना सुरक्षित नहीं है।


------------
दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों का आंकड़ा
तिथि बाहर से आने वाले यात्रियों की संख्या जाने वालों की संख्या
22 मार्च : 1044 607
21 मार्च : 897 798
20 मार्च : 1034 750
19 मार्च : 834 579
18 मार्च : 779 673
17 मार्च : 821 749
16 मार्च : 658 581
------------
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार