न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बांग्लादेश का ये सलामी बल्लेबाज़ हुआ कोरोना संक्रमित

इससे पहले बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मोमिनुल हक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, उनकी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना से संक्रमित होने के कारण शादमान देश के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (NCL) के पहले दौर में नहीं खेल सकेंगे. शादमान बांग्लादेश की टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं.
शादमान ने कहा, "मैं फिलहाल होटल में आईसोलेशन में हूं और अपनी तीसरी कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा हूं. अगर तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो मैं खेल सकूंगा."
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने श्रीलंका के खिलाफ 21 अप्रैल से होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए टेस्ट टीम के संभावित खिलाड़ियों के लिए एनसीएल में हिस्सा लेना जरूरी किया है.
बीसीबी पिछले साल कोरोना के कारण एनसीएल का आयोजन नहीं कर सकी थी, लेकिन प्रेसिडेंट कप और बंगबंधु टी20 टूर्नामेंट के सफल आयोजन के बाद इसने 22 मार्च से एनसीएल कराने का फैसला किया.
गौरतलब है कि शादमान चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे और वह एनसीएल में खेलने के लिए उत्साहित थे. इस बीच टेस्ट टीम के कप्तान मोमिनुल हक का भी 19 मार्च को हुए पहले राउंड की टेस्टिंग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि अगले राउंड में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई.
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए 12 अप्रैल को श्रीलंका पहुंचेगी. इस सीरीज के दोनों मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी इस सीरीज में नेशनल टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
IND vs ENG: पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? कप्तान कोहली ने दिया ये जवाब

अन्य समाचार