अजब-गजब: एक ही गेंद पर आउट होने से बचे रोहित शर्मा और शिखर धवन, जानिए ये कमाल हुआ कैसे

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पुणे (Pune) के महाष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मार्क वुड (Mark wood) ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की और शुरू से ही रोहित शर्मा-शिखर धवन (Rohit Sharma- Shikhar Dhawan) को जोड़ी की हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. शुरुआत में भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो रही थी लेकिन फिर दोनों बल्लेबाजों ने रनगति को तेज करना शुरू किया.

दोनों बल्लेबाज रन बनाने के लिए परेशान हो रहे थे और मौके तलाश रहे थे. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि इन दोनों में से एक बल्लेबाज का जाना तय लगा रहा था लेकिन किस्मत ही थी कि दोनों बल्लेबाज बच गए. इंग्लैंड को जरूर पछतावा होगा कि उसने इस तरह के मौके को हाथ से जाने दिया.
एक ही गेंद पर आउट होने से बचे
रोहित और धवन एक ही गेंद पर आउट होने से बच गए. दरअसल आठवें ओवर की पहली गेंद ऐसा कुछ हुआ की पहले धवन पवेलियन जाने से बच गए और इसके बाद रोहित की किस्मत उन्हें बचा ले गई. सैम करन की गेंद पर धवन स्ट्राइक पर थे. करन की गेंद पर उन्होंने कट किया. धवन का शॉट हवा में गया और जेसन रॉय गेंद को कैच लेने के लिए लपके. रॉय ने बाईं तरफ डाइव मारी लेकिन गेंद को कैच नहीं कर सके. इसी बीच रोहित ने दूसरे छोर से रन लेने के लिए दौड़ लगा दी थी. लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा. रोहित को बाहर देखते ही सैम बिलिंग्स गेंद नॉन स्ट्राइकर छोर पर फेंकी लेकिन वह सीधे स्टम्प पर मारने से चूक गए और रोहित आउट होने से बच गए.
भारत ने दिया दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
भारत ने टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी और फिर वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया था. अब उसकी नजरें वनडे सीरीज पर हैं. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में दो खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया है. भारत की तरफ से बाएं हाथ के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को पदार्पण का मौका दिया है.

अन्य समाचार