148 KMPH की गेंद लगने से रोहित शर्मा हुए चोटिल, दर्द से कराहते देख सहम गए प्रशंसकों के दिल

भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में पहले वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चोट का सामना करना पड़ा. भारतीय पारी के पांचवे ओवर में मार्क वुड की गेंद उनके दाएं हाथ पर लगी. इससे रोहित शर्मा दर्द से कराह उठे. उन्हें दर्द से निजात पाने को फिजियो की मदद लेनी पड़ी. हालांकि चोट गंभीर नहीं थी और कुछ उपचार के बाद रोहित फिर से खेलने को तैयार हो गए. लेकिन उनकी चोट ने एकबारगी भारतीय टीम और फैंस के पेशानियों पर बल ला दिए थे. रोहित पहले वनडे में बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 28 रन बनाकर बेन स्टोक्स के शिकार बन गए.

रोहित शर्मा को मार्क वुड की गेंद पर चोट लगी. 148 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद मिडिल स्टंप पर गिरी और सीधे आई. रोहित गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में खुल गए. साथ ही उन्होंने जितने उछाल की उम्मीद की थी गेंद उससे ज्यादा उछली. ऐसे में गेंद कोहनी के पास उनकी बाजू पर जाकर लगी. गेंद लगते ही रोहित काफी दर्द में दिखे. लेकिन उन्होंने बैटिंग जारी रखी. हालांकि बाद में उन्हें फिजियो को बुलाना ही पड़ा. फिजियो ने कुछ देर जांच के बाद जरूरी उपचार किया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाज ने फिर से बैटिंग शुरू की. इसका मतलब यह रहा कि चोट गंभीर नहीं थी.
अर्धशतकीय पार्टनरशिप के बाद आउट हुए रोहित
रोहित ने इंग्लैंड के गेंदबाजों का बेहतर तरीके से सामना किया. उन्होंने शुरू में ज्यादा जोखिम नहीं लिया लेकिन कुछ गेंदों पर उन्हें परेशानी जरूर हुई. हालांकि रोहित ने संभलकर खेलते हुए भारत को सस्ते में विकेट नहीं खोने दिया. उन्होंने 42 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए. वे 16वें ओवर में बेन स्टोक्स के शिकार हुए. गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में समा गई. आउट होने से पहले उन्होंने शिखर धवन के साथ 64 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की.
सालभर बाद रोहित ने खेला वनडे मैच
रोहित शर्मा करीब एक साल बाद वनडे मैच खेलने उतरे. इस मैच से पहले आखिरी बार उन्होंने 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर का मैच खेला था. तब उन्होंने 119 रन की शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. लेकिन इसके बाद से चोट के चलते रोहित भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेल पाए. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट की वजह से ही वह टीम इंडिया से बाहर रहे थे
ऐसी फील्डिंग नहीं देखी होगी! फिफ्टी लगाकर उड़ रहे बल्लेबाज को पैर से थ्रो लगाकर किया रन आउट

अन्य समाचार