IND vs ENG 1st ODI LIVE Score: विराट कोहली के वनडे करियर का 61वां अर्धशतक पूरा, भारत का स्कोर 150 के पार

फाइल फोटो

India vs England 1st ODI Score LIVE Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा। वहीं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका मिला।
विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
विराट कोहली के वनडे करियर का 61वाें अर्धशतक पूरा हो गया है। विराट कोहली ने 50 गेंद में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 150 के पार हो गया है। 29.2 ओवर में इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। धवन 72 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs ENG, 1st ODI LIVE: 28 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। धवन को रशीद के गेंद पर मोईन अली ने जीवनदान दिया है। मोईन अली ने एक आसान सी कैच को छोड़ दिया। कोहली 44 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह अपने अर्धशतक के करीब हैं।
शिखर धवन की फिफ्टी
शिखर धवन ने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन है। धवन 70 गेंद में 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ODI fifty No.31 for @SDhawan25  Can he convert this into a hundred? #INDvENG | https://t.co/8Dw1dxYDEK pic.twitter.com/7o5Ff8FxjX
रोहित लौटे पवेलियन
भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल रोहित शर्मा ने स्टोक्स की गेंद पर विकेटकीपर बटलर के हाथों कैच थमाकर अपना विकेट गंवा दिया है। रोहित शर्मा ने 28 रन की पारी खेली। 15.1 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन है।
10वें ओवर में 39 रन
10वें ओवर में पांच रन आए। इसके साथ हीभारत का स्कोर 39 रन हो गया है। रोहित 19 और धवन 20 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं।
A steady start for India! The hosts are 39/0 after 10 overs. What target will they set for England?#INDvENG | https://t.co/8Dw1dxYDEK pic.twitter.com/SKWGG7FeLw
India vs England ODI LIVE Score: सातवें ओवर में मार्क वुड की गेंद पर धवन ने लगातार दो जड़े। इसके साथ ही वह 15 रनों पर पहुंच गए हैं। धवन अब तक तीन चौके जड़ चुके हैं. इंडिया का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 24 रन हो गया है।
India vs England ODI LIVE Score: छह ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है। इंग्लैंड के गेंदबाज काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। धवन 20 गेंदो में सात और रोहित 16 गेंदो में आठ रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं।
इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने ओस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
Toss Update: England have won the toss & elected to bowl against #TeamIndia in the first @Paytm #INDvENG ODI. Follow the match  https://t.co/MiuL1livUt pic.twitter.com/5k5Z5yb8rr
भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड टीम
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।
ODI debut for @krunalpandya24 International debut for @prasidh43 #TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/Hm9abtwW0g

अन्य समाचार