LIVE | सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.

सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गईं
आदित्य ठाकरे के बाद अब सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं.
ममता बनर्जी इस बार हारने वाली हैं: सुवेंदु अधिकारी
इंटरनेशनल फ्लाइट्स 30 अप्रैल तक सस्पेंड: DGCA
DGCA ने बताया है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स अब 30 अप्रैल तक सस्पेंड कर दी गई हैं, जबकि शेड्यूल्ड फ्लाइट्स जारी रहेंगी.
देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की.
घर बैठे-बैठे कांग्रेस कमजोर हो गई है: फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि कांग्रेस कमजोर हो गई है. अब्दुल्ला बोले, "अगर कांग्रेस देश को बचाना चाहती है तो उसे जागना होगा और मजबूती से खड़ा होना होगा. उन्हें लोगों की परेशानी को देखना होगा. और ये सब घर पर बैठकर नहीं होगा."
गढ़चिरौली में चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इन पर 22 लाख का इनाम घोषित था.
बंगाल चुनाव में उतरेगी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी, 27 को होगा ऐलान
बंगाल चुनाव पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और उसका ऐलान वो 27 मार्च को करेंगे. उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. जहां तक किन सीटों पर AIMIM चुनाव लड़ेगी, इसका ऐलान 27 मार्च को सागरदीघी में एक सार्वजनिक सभा में करूंगा."
India vs England वनडे मैच: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया फील्डिंग का फैसला
महाराष्ट्र के पुणे में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. टेस्ट और टी20 सीरीज पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया में एक खिलाड़ी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा आज अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे खेलेंगे.
वहीं ऋषभ पंत इस मच में नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.
टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
टीम इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, इयोन मोर्गन (C), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड.
बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान अमित शाह ने ममता बनर्जी पर लगाए कई आरोप
पश्चिम बंगाल के गोसाबा में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह चुनावी रैली कर रहे हैं. वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, "अम्फान में मोदी जी ने 10 हजार करोड़ भेजे थे, उसे भतीजा एंड कंपनी खा गई. मोदी जी के भेजे हुए पैसे की जिन्होंने चोरी की है, बीजेपी एक एसआईटी बनाकर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी."
अमित शाह ने कहा,
भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के 40 हजार मामले, 199 लोगों की मौत
भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 40,715 मामले सामने आए हैं. 199 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 4.84 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
मनसुख हिरेन केस संबंध में ATS ने दमन से वॉल्वो कार जब्त की
ATS ने मनसुख हिरेन मर्डर केस के संबंध में दमन से एक वॉल्वो कार जब्त की है.
मध्य प्रदेश: ग्वालियर हादसे में मृतकों की संख्या 13 हुई
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश: ग्वालियर में बस और ऑटो की टक्कर, 10 की मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुरानी छावनी में बस और ऑटो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल चुनाव: BJP ने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के 5, 6, 7 और 8 चरण के लिए बीजेपी ने अपने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.
जर्मनी में 18 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, मर्केल की लोगों से अपील
जर्मनी में लॉकडाउन को 18 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने देशवासियों से ईस्टर की छुट्टियों के दौरान घरों के अंदर रहने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश: BHU में कोविड मामले सामने आने के बाद सभी ऑफलाइन क्लासेस बंद
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद, सभी ऑफलाइन क्लासेस को बंद कर दिया गया है. अब पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेस चालू रहेंगी.
अमेरिका: कोलोराडो में शूटिंग, पुलिस अधिकारी समेत कई की मौत
अमेरिका के कोलोराडो में गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी समेत कई लोगों की मौत हो गई है.

अन्य समाचार