IND vs ENG : टीम इंडिया की जीत के 5 बड़े कारण, जानिए यहां

बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम खेले गए पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी. इस मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा क्रुणाल पांड्या ने अहम भूमिका निभाई, भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन पर ऑलआउट हो गई.


अन्य समाचार