पुलिस बर्बरता के खिलाफ माकपा-राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

शहर के नगरपालिका चौक पर सीएम का पुतला फूंका

नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक विरोध मार्च निकाला
एक संवाददाता
छपरा। लोकतांतिक तरीके से बिल का विरोध करने वाले विपक्षी सदस्यों को बर्बतापूर्वक पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने के खिलाफ में राजद- माकपा के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बुधवार को पुतला दहन किया। इससे पूर्व राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय व माकपा के जिला सचिव शिवशंकर प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक तक झंडे लेकर विरोध मार्च निकाला। मार्च में लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि जिस तरह सरकार हिटलरशाही की तरह चुने हुये प्रतिनिधियों के साथ पुलिस के माध्यम से बर्बरतापूर्वक लाठी चलवाकर पिटवाने का काम किया है वह लोकतंत्र के लिए खतरा है। मार्च में शंकर प्रसाद यादव, सहकारिता नेता राधेकृष्ण प्रसाद, डा. प्रीतम यादव, अमरजीत राय, क्यूम अंसारी, श्यामजी प्रसाद, मोइनुदीन अहमद बबन, गुडु यादव, अजय राय, अभिषेक यादव, सोनू राय, उपेन्द्र राय, कर्मवीर भारती, चंदावती यादव, लक्ष्मण राम, विकाश यादव, उर्मिला यादव, डॉ चन्द्रावती देवी, अर्जुन राय, शंभू राय, प्रेम कुमार, जिला महासचिव विजय कुमार विधार्थी, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र राय, पूर्व अध्यक्ष राजू राय व अन्य शामिल थे। वही माकपा के जिला सचिव मंडल सदस्य अरूण कुमार, बच्चा राय, गंगा सागर, बटेश्वर कुशवाहा, गोरख सिंह, गोपाल यादव, रोहित कुमार सिंह, सुनील यादव, दिनेश पंडित, बच्चा प्रसाद यादव, रामजीत राय, विकास तिवारी, जिला पार्षद गीता सागर राम, महम्मद तस्लीम, मोबसिर हुसैन, आनन्द तिवारी, रूपेश कुमार, सदाब मजहरी, सुधीर कुमार, विकास तिवारी, बीरेन्द्र सिंह व अन्य कार्यक्रम में शामिल थे।

अन्य समाचार