शादी समारोह से लौट रही लड़की के अपहरण का प्रयास, पकड़े गए तीन आरोपित

मुंगेर । अकबरनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी सहेली के बहन की शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रही लड़की को कुछेक बदमाशों ने चाकू के बल पर अगवा कर लिया। बदमाश रात भर लड़की को ऑटो में घूमाते रहे। बुधवार की सुबह असरगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में ग्रामीणों ने ऑटो चालक सहित दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद असरगंज थाना पुलिस ने तीनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। असरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कमल किशोर कौशल ने बताया कि लड़की शादी समारोह से अपने घर के लिए निकली। रास्ते में वह अपने घर जाने के लिए एक ऑटो में बैठ गई। इसके बाद ऑटो पर सवार लोग रात भर लड़की को लेकर इधर-उधर घूमते रहे। बुधवार की अहले सुबह स्थानीय लोगों की तत्परता से सभी पकड़े गए। लड़की के बयान पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। लड़की का मेडिकल जांच कराया जाएगा। लड़की शादी समारोह से लौटने के दौरान अपने घर जाने के लिए एक ऑटो पर बैठी । ऑटो में पहले से ही ही अकबरनगर के मु. चांद, सुल्तानगंज पेनगांव निवासी मृणाल पासवान के अलावा भागलपुर सिमरिया का एक व्यक्ति सवार था । लड़की ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में बताया कि ऑटो पर सवार व्यक्तियों ने उसे चाकू का भय दिखाकर कहा कि हल्ला करोगी तो चाकू मार देंगे। जिसके बाद चालक ने उसे ऑटो नंबर बीआर 10पीबी 4914 में बैठाकर घर नहीं ले जाकर शाहकुंड एवं अन्य जगह घुमाते हुए पुरूषोत्तमपुर गांव पहुंच गया । जहां तेल खत्म हो जाने पर ग्रामीणों से तेल के बारे में पूछने लगा । ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर वह भागने लगा । ग्रामीणों ने ऑटो चालक मु. अनवर, मु. चांद एवं एक मृणाल पासवान को धर दबोचा । एक व्यक्ति भागने में सफल रहा । ग्रामीणों ने चालक के साथ मारपीट कर असरगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सच सबों के सामने आ जाएगा। ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार