देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

जमुई। पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्णपुर के पास सिचाई विभाग के पुराने गेस्ट हाउस से एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान कर्णपुर निवासी व कुख्यात अपराधी विभूति पांडेय के रूप में की गई। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही के आधार पर उक्त गेस्ट हाउस में छिपा कर रखे सरसों के भूसा से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलीं थी कि कर्णपुर गांव स्थित गेस्ट हाउस मे कुछ अपराधी किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ उक्त हाउस की घेराबंदी की गई लेकिन पुलिस को देखते ही कुछ अपराधी फरार हो गए जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर फरार अपराधियों की पहचान कर्णपुर निवासी रामरतन पांडेय ऊर्फ ददवा तथा पिकू पांडेय एवं अन्य के रूप मे की गंई। गिरफ्तारी के बाद फरार अपराधियों ने कर्णपुर गांव मे जिले के कुख्यात अपराधी टनटन मिश्रा के भाई बमबम मिश्रा के घर पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी भी की थी। पुलिस ने बमबम मिश्रा के घर के पास से तीन खोखा भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पिछले कईं महीनों से रामरतन पांडेय उर्फ ददवा तथा विभूति पांडेय द्वारा उक्त क्षेत्र में छिनतई व लूटपाट की छोटी बडी घटना को अंजाम दिया जा रहा था। हत्या व आ‌र्म्स एक्ट के मामले में विभूति पांडेय को पूर्व मे जेल भी भेजा जा चुका है। तीनों के विरुद्ध स्थानीय थाने की ओर से सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जा चुका है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार