अनियंत्रित हाइवा ट्रक रामपुर चौक के आधा दर्जन दुकान किया क्षतिग्रस्त

अररिया-कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के रामपुर चौक पर बुधवार रात हुई घटना रात होने के कारण बड़ी हादसा टला, ट्रक छोड़कर चालक व खलासी हुआ फरार संवाद सूत्र, ताराबाड़ी (अररिया): अररिया-कुर्साकांटा मुख्यमार्ग के रामपुर चौक पर बुधवार को मध्य रात्रि एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक(18 चक्का) आधा दर्जन दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि रात होने के कारण बड़ी हादसा होने से बच गई लेकिन दुकान, गुमटी सहित लाखों का नुकसान कर दिया। जबकि चालक व खलासी ट्रक को छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही आस पास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना बैरगाछी ओपी पुलिस को देकर सड़क से जाम हटाने की बात कही। सूचना पर पहुंचे ओपी पुलिस घटना स्थल रामपुर चौक पहुंचकर यातायात व्यवस्था सुचारु करते हुए कार्रवाई में जुट गई। जानकारी अनुसार ट्रक संख्या एचआर 63 डी 3404 (हाइवा 18 चक्का) कुर्साकांटा की ओर से अररिया की ओर जा रहा था इसी बीच रामपुर चौक के समीप चालक नियंत्रण खो दिया या आंख बंद हो जाने के कारण ट्रक बाएं तरफ चाय के दुकान में घुस गया तथा कई दुकान को क्षतिग्रस्त करते दाहिने तरफ शंभू साह के मार्केट में घुसकर टीना से निर्मित शेड को तोड़ते हुए दुकान में प्रवेश कर गया। इस घटना में किराना दुकानदार बिनोद कुमार साह, सिक्कू साह, पान व हार्डवेयर बिक्रेता तबरेज, चाय दुकानदार मो. भोला, नेंगडू, पान बिक्रेता मुन्ना पासवान, साइकिल दुकानदार शमशाद, इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार नवीन मिश्रा आदि का दुकान क्षतिग्रस्त करते हुए लाखों का नुकसान किया।

रैली, मेंहदी प्रतियोगिता सहित अन्य आयोजनों के माध्यम से लोगों को दी गयी सही पोषण की जानकारी यह भी पढ़ें
इधर बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया है। घटना के संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार