IND vs ENG दूसरे वनडे में बेन स्टोक्स ने की बड़ी गड़बड़ी, अंपायर से खाई डांट, कप्तान जोस बटलर भी फंसे

इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अंपायरों ने चेतावनी दी. स्टोक्स ने शुक्रवार को मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही गेंद पर लार लगा दी थी. यह घटना भारतीय पारी के चौथे ओवर में हुई. यह ओर रीस टोपले ने किया था. जब बेन स्टोक्स के बाद गेंद गई तो उन्होंने इसे लार से चमकाने की कोशिश की. मैदानी अंपायर नितिन मेनन और वीरेंद्र शर्मा ने जब यह देखा तो उन्होंने स्टोक्स को रोका और आगे से ऐसा नहीं करने को कहा. स्टोक्स ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने भूल से ऐसा किया था. साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को भी इस बारे में आगाह किया. बाद में इसी ओवर में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आउट हो गए उन्होंने स्लिप में कैच थमाया.

इंग्लैंड के भारत दौरे पर यह दूसरी घटना है जब बेन स्टोक्स ने गेंद पर लार लगाई है. पिछले महीने अहमदाबाद में पिंक बॉल टेस्ट के वक्त भी उन्होंने ऐसा ही किया था. तब भी उन्होंने पारी की शुरुआत में गेंद को लार से चमकाने की कोशिश की थी. उस समय भी स्टोक्स को चेताया गया था. कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट में लार से गेंद चमकाने पर प्रतिबंध है. आईसीसी ने पिछले साल यह नियम लागू किया था. अगर गलती से कोई खिलाड़ी लार लगा देता है तो फिर गेंद को सैनिटाइज किया जाता है.
Ind vs Eng: वनडे मैच में 138 गेंदों पर 350 रन ठोक रचा इतिहास, अब भारत के खिलाफ किया डेब्‍यू, टीम इंडिया की शामत तय

अन्य समाचार