IND vs ENG 2nd ODI: राहुल के शतक और पंत की धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया ने 336 रन बनाए

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच आज पुणे में दूसरा वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत की वापसी हुई है। तो वहीं इंग्लैंड टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन इस मैच से डेब्यू कर रहे हैं। साथ ही डेविड मिलान और रीस टॉपले भी टीम में शामिल हैं।

इंग्लैंड को 337 रन की चुनौती
भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या 9 गेंद में 12 रन बनाकर नाबाद रहे। 50वें ओवर से 9 रन आए। इंग्लैंड के सामने सीरीज में बने रहने के लिए 337 रन की बेहद ही मुश्किल चुनौती है।
ऋषभ पंत की बेहतरीन पारी
Rishabh Pant:77 off 40 balls including seven sixes. Very entertaining! Live: https://t.co/TmiGo0mSJO #bbccricket #INDvsENG pic.twitter.com/4OamjKMAgz
राहुल शतक बनाकर हुए आउट
भारत का एक और विकेट गिर गया है। शतक लगाकर केएल राहुल आउट हो गए। उन्होंने 108 रन की बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली।
KL Rahul & Rishabh Pant bring up a 50-run stand.  Live - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/hTdJFhSOCH
भारत के 200 रन पूरे
भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं। 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन है। केएल राहुल 83 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि, पंत 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
India vs England ODI LIVE Score: रशीद ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिलाई है। कप्तान कोहली 66 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने 158 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। केएल राहुल 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
India vs England ODI LIVE Score: विराट कोहली ने 62 गेंद में अपना 62वां अर्धशतक पूरा किया। पिछले 6 पारियों में यह विराट कोहली का पांचवां अर्धशतक है। विराट कोहली ने भारत को एक बार फिर से मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया है।
FIFTY! Captain @imVkohli brings up his 62nd ODI half-century off 62 deliveries. Live - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/KG23aWbEFJ
50-run partnership comes up between @imVkohli & @klrahul11  Live - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/klro8ACYYQ
भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। 23 ओवर के बाद भारतीय टीम ने दो विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। कोहली 39 और राहुल 32 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं।
India vs England 2nd ODI LIVE Score: 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 72 रन है। कोहली 32 गेंदो में 26 और राहुल 22 गेंदो में 14 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीत तीसेर विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
India are 66/2 after 15 overs with Virat Kohli and KL Rahul at the crease. What target will they set for England?#INDvENG ➡️ https://t.co/t8SUo38VoP pic.twitter.com/nqY7pu8JLo
India vs England 2nd ODI LIVE Score: बेन स्टोक्स ने 15वें ओवर में 10 रन दिए। इसके साथ ही भारत का स्कोर दो विकेट पर 66 रन हो गया है। कोहली 23 और राहुल 11 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं।
10 ओवर में 41 रन
After 10 overs, #TeamIndia are 41/2 Live - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/CVJNQt1xD6
10वें ओवर में टॉम कर्रन ने चार रन दिए। कोहली ने इस ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ा था, लेकिन उसके बाद टॉम ने अगली पांच गेंदो में एक भी रन नहीं दिया। भारत का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है। कोहली 11 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल ने अभी खाता नहीं खोला है।
भारत को लगा बड़ा झटका
भारत को बड़ा झटका लगा है। बेहतरीन टच में दिख रहे रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम कर्रन ने पवेलियन भेजा। रोहित ने अपनी इस पारी में पांच चौके जड़े। अब केएल राहुल चार नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
IND vs ENG 2nd ODI LIVE: आठवें ओवर में रोहित शर्मा ने तीन चौके जड़े। इसके साथ ही वह 24 गेंदो में 25 रनों पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने कुल पांच चौके जड़े। भारत का स्कोर एक विकेट पर 36 रन हो गया है।
IND vs ENG 2nd ODI LIVE: पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है। रोहित एक चौके की मदद से आठ रनों पर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है।
भारत को लगा पहला झटका
9 रनों पर भारत का पहला विकेट गिर गया है। शिखर धवन 17 गेंदो में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं। उन्हें रीस टॉपले ने स्लिप में कैच कराया।
India vs England ODI LIVE Score: दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 रन है। धवन चार और रोहित दो रनों पर बैटिंग कर रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड की Playing XI
Team News: 1⃣ change for #TeamIndia as @RishabhPant17 named in the team 3⃣ changes for England as Dawid Malan, Liam Livingstone & Reece Topley picked in the team Follow the match  https://t.co/RrLvC29Iwg @Paytm #INDvENG Here are the Playing XIs  pic.twitter.com/yO12JkNYY4
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, आदिल राशिद और रीस टॉपले।
ऋषभ पंत की वापसी
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में ऋषभ पंत की वापसी करवाई है।
इंग्लैंड ने टॉस जीता
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं।
Toss Update: England have elected to bowl against #TeamIndia in the 2nd @Paytm #INDvENG ODI. Follow the match  https://t.co/RrLvC29Iwg pic.twitter.com/HEYQSgTv1E

अन्य समाचार