IND vs ENG 2nd ODI : भारत को मिली पहली सफलता, रॉय 55 पर आउट, इंग्लैंड स्कोर 111/1

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (108) के शतक तथा कप्तान विराट कोहली (66) और ऋषभ पंत (77) के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट गंवाकर इंग्लैंड को 337 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की तरफ से टॉम कुरन और रीस टॉपले 2-2 तथा सैम करन व आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

टीमें में बदलाव
भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है और चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को दी गई है। वहीं इंग्लैंड टीम में सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन और इयोन मोर्गन की जगह डेविड मालन खेलेंगे। मार्क वुड की जगह रीके टॉपली ने ली।
पिच रिपोर्ट
पुणे के इस मैदान की सतह को अच्छी गति और उछाल मिल रहा है। बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बाद दिन भर रन बना सकते हैं। स्पिनरों के लिए पिच पर टर्न अधिक नहीं होगा। दोनों पक्ष ग्यारह में अतिरिक्त पेसर ला सकते हैं। चूंकि दूसरे हाॅफ में गेंद काफी अच्छी तरह से आ रही है जो भी टॉस जीतता है उसे पहले गेंदबाजी करनी चाहिए।
पहली इनिंग में औसत स्कोर
पिछले 5 मैचों के औसत स्कोर की बात करें तो ये 297 रहा है।
टीमों का लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड :
जीत - 2, हार - 3, टाई - 0
प्लइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसीद कृष्णा
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, रीस टॉपले

अन्य समाचार