INDvsENG : 336 रन बनाकर भी कैसे हारी टीम इंडिया, जानिए सबसे बड़े कारण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को जॉनी बेयर्सटो के 124 रन बेन स्टोक्स के 99 रन की बेहतरीन पारियों की मदद से महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. अब रविवार को होने वाला तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा. भारत ने इंग्लैंड के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 43.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैड ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया है. इंग्लिश टीम ने भारत गेंदबाजों पर कुल 20 छक्के लगाए. जो भारत में भारत के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों के रिकार्ड की बराबरी है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम भी भारत के खिलाफ 20 छक्के लगा चुकी है.

अन्य समाचार