IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया, नंबर-वन बनने के लिए करना पड़ेगा लंबा इंतजार, 1-1 से बराबरी हुई सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 337 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 43.3 ओवरों में ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 124 रन और बेन स्टोक्स ने 99 रनों की पारी खेली. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का वनडे में नंबर एक टीम बनने का सपना भी टूट गया है. टीम इंडिया अगर इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करती तो वो इंग्लैंड को हटाकर पहले पायदान पर आ जाती. ऐसे में अब टीम को वनडे में नंबर एक टीम बनने के लिए 3-4 महीनों का इंतजार करना पड़ा सकता है. बता दें, तीन मैचों की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.
England win the 2nd @Paytm #INDvENG ODI by six wickets & level the series. #TeamIndia will be looking to make amends & win the decider to seal a series win. Scorecard ? https://t.co/RrLvC29Iwg pic.twitter.com/LY19wyB1zN
इंग्लैंड की पारी
टीम इंडिया से मिले 337 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने एक बार फिर बेहतरीन शुरूआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी हुई. जेसन रॉय 55 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए बेन स्टोक्स ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया से जीत छीन ली. बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 10 छक्के लगाए. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो के बीच दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड को 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स के रूप में दूसरा झटका लगा. इस दौरान इंग्लैंड का स्कोर 285 रन था. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी आउट हुए. इसके बाद जोस बटलर बल्लेबाज को आए. जिन्हें प्रसिद्धा कृष्णा ने शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वापसी तो की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और आखिरी में डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन ने टीम को जीत दिला दी. टीम इंडिया के लिए प्रसिद्धा कृष्णा ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट झटके.
टीम इंडिया की पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रोहित शर्मा भी 25 रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज 37 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद कप्तान कोहली और केएल राहुल ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. विराट कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. वहीं टीम इंडिया का स्कोर जब 271 रन था, तब टीम को केएल राहुल के रूप में चौथा झटका लगा. केएल राहुल 108 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. हालांकि, इस दौरान ऋषभ पंत ने धमाकेदार पारी खेलने जारी रखी. ऋषभ पंत ने 40 गेंदों पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 77रनों की पारी खेली. वहीं हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए.
IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली एक बार फिर शतक से चूके, लेकिन बना डाला ये रिकॉर्ड, दिग्गज कप्तानों की लिस्ट में हुए शामिल

अन्य समाचार