नगर थाना के हत्थे चढ़े तीन शराब वेंडर, 48 बोतल शराब बरामद

मधुबनी। नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को विदेशी शराब बेचने के लिए जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गिरफ्तार शराब वेंडरों को छुड़ाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की नियत से पुलिसकर्मियों से उलझने एवं बाधा डालने के आरोप में एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा। नगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि सप्ता गांव के दिनेश यादव ने बिक्री के लिए शहर में शराब भेजी है। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थल की ओर रवाना किया गया। गांधी चौक बलुआ के नजदीक एक स्कूटी सवार पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने लगा। पुलिस की टीम ने स्कूटी सवार को घेर कर पकड़ लिया। स्कूटी सवार के डिक्की से 180 एमएल का 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। उसके पॉकेट से 12 ह•ार 210 रुपये भी बरामद हुए। विस्तार से पूछताछ में शराब वेंडर ने अपना नाम नंदकुमार महाराजगंज निवासी बताया। रुपये के बाबत कहा कि शराब बिक्री के रुपये उसकी जेब में है। वह अपने पिता बिरजू साह के कहने पर शराब बेचने जा रहा था। नंद कुमार के निशानदेही पर पुलिस ने सप्ता रोड में ही सुभाष महासेठ के लॉज के नजदीक दो लोगों को मोटरसाइकिल के हैंडल में लटके झोला में एवं स्कूटी के डिग्गी में रखे शराब के साथ दबोच लिया। उनकी पहचान रोहित कुमार एवं गणेश कुमार के रूप में हुई है। रोहित के पास से 23 बोतल एवं गणेश कुमार के पास से 15 बोतल 180 एमएल का अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। रोहित ने पुलिस को बताया कि सप्ता गांव के दिनेश यादव के कहने पर वह बाजार में बेचने के लिए जा रहा था। गणेश ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे सीता देवी एवं रोहित द्वारा शराब के प्रति खेप बेचने पर एक सौ रुपया मिलता है। वह दिनभर में पांच-छह खेप शराब बेचता है। पुलिस से उलझे शराब वेंडर के स्वजन : थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब वेंडरों की गिरफ्तारी, शराब की बरामदगी और दिनेश यादव के घर छापामारी के बाद जब पुलिस की टीम थाना लौट रही थी, उसी दौरान महासेठ लॉज के नजदीक पुलिस टीम के साथ शराब वेंडर के परिवार के लोगों ने आरोपितों को छुड़ाने के लिए हंगामा किया और पुलिस से उलझ गए। गिरफ्तार रोहित पंजियार की मां सीता देवी व भाई मृत्युंजय कुमार को पुलिस की टीम ने महिला सिपाहियों की मदद से सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वहीं, प्रमोद पंजियार मौके से भागने में सफल रहा। इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार