भरगामा में पुलिस विधेयक के विरोध में तीन घंटा रहा यातायात बाधित

संसू, भरगामा (अररिया): शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि कानून व बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक के विरोध में बिहार बंद के समर्थन मोड़ पर एनएच 327 ई को करीब तीन घंटा यातायात बाधित किया। इस दौरान एनएच पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा प्रदर्शन में शामिल जाप व अन्य दलों के कार्यकर्ता ने सरकार विरोधी प्रदर्शन किया। यातायात बाधित रहने से चार पहिया एवं दो पहिया वाहन की लंबी कतार लग गई।

जानकारी अनुसार जाप व अन्य दलों के कार्यकर्ता सुबह से बांस बल्ला लगा कर एन एच करीब तीन घंटे तक जाम किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक व कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एनएच 327 ई पर यातायात बाधित किया। यातायात बाधित होने से अररिया व सुपौल की ओर से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई थी ।

जाप प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रिस विक्टर के नेतृत्व में जेडी यादव,नीलेश कुमार यादव , महानंद यादव,अमित मिश्रा,देवानंद मलाकर, प्रिस तिवारी,यदुनंदन यादव,विवेकानंद मंडल, फुलेश्वर राम, शौकत अली,निरंजन कुमार,श्यामानंद यादव,दीपक कुमार सहित जाप के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे । वहीं राजद नेता अभिजीत कुमार उर्फ छोटू यादव के नेतृत्व में खजुरी में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 327 को जाम कर यातायात बाधित किया ।इस दौरान महागठबंधन नेताओं ने बिहार सशस्त्र पुलिस विधेयक को निरस्त करने विधान सभा में पुलिसिया तांडव के दोषी पर कार्रवाई व रोजगार की मांग के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया । बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह,ललित सिंह,कोंग्रेस नेता अरविद झा व महागठबंधन के अन्य नेता शामिल थे ।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार