कला में मोकद्दीसा, विज्ञान में मीसा आनंद और वाणिज्य में विश्वजीत बने जिला टॉपर

जागरण संवाददाता, सुपौल: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा 2021 के नतीजे आ गए हैं। आज बेटियों के पिता को अपने आप पर नाज है। बेटी पढ़ाओ का नारा जिले में सार्थक होता दिख रहा है। आज बेटियों ने अपने पिता का सिर ऊंचा कर दिया है। इंटर परीक्षा 2021 में कला और विज्ञान संकाय में बेटियों ने जिला स्तर पर परचम लहराया है। जबकि कॉमर्स में जिला स्तर पर बेटा टॉप आ रहे हैं। शुक्रवार को जैसे ही नतीजों की घोषणा हुई तीनों संकाय में तीनों बच्चों के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। ऐसे माता-पिता का सिर गर्व से ऊपर उठ गया। घोषित इंटर परीक्षा परिणाम के बाद बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर टॉप 3 का जो सूची जारी किए गए। उसमें राजकीयकृत लालेश्वर नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मरौना की छात्रा मोकद्दीसा कला संकाय में 442 अंक लाकर पूरे जिले में टॉपर रही। जबकि इस संकाय में दूसरे स्थान पर प्लस टू एसएस स्कूल सुखपुर सुपौल की पुनीत कुमारी द्वितीय स्थान पर रही। पुनीत कुमारी को 432 अंक मिले, जबकि तीसरे स्थान पर केएस कॉलेज बीरपुर की नीतू कुमारी रही। उन्हें कला संकाय में 427 अंक प्राप्त हुए। जबकि कॉमर्स संकाय में केएसर कॉलेज बीरपुर के ही विश्वजीत कुमार जिला का टॉपर बना। उन्हें इस संकाय में 438 अंक प्राप्त हुआ। जबकि दूसरे स्थान पर हजारी प्लस टू उच्च विद्यालय गौरवगढ़ की शिल्पी सिंह रही जिन्हें 427 अंक प्राप्त हुआ। तीसरे स्थान पर डिग्री कॉलेज सुपौल के प्रवीण कुमार रहे इन्हें 425 अंक प्राप्त हुआ। जबकि विज्ञान संकाय में भी बेटी जिला टॉपर रही। इस संकाय में एलएनएलएन प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाई स्कूल त्रिवेणीगंज की मीसा आनंद 460 अंक मिला। इस संकाय में दूसरे स्थान पर केएन इंटर कॉलेज राघोपुर के सुकांत सुमन रहे जिन्हें 456 अंक प्राप्त हुआ। जबकि तीसरे नंबर पर सत्यदेव उच्च विद्यालय पिपरा की सोनाक्षी रही, इन्हें विज्ञान संकाय में 441 अंक प्राप्त हुआ।


शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार